Supreme Court: डेरा चीफ गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, 23 साल पुराने मामले में बढ़ सकती हैं मुश्किलें
2002 में डेरा के पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के मामले में गुरमीत राम रहीम समेत 5 लोगों को बरी कर दिया गया था। हाईकोर्ट से फैसले को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
क्या है पूरा मामला?
इस चिट्ठी के सार्वजनिक होने और डेरा के मैनेजर की संदिग्ध हत्या के बाद बड़े पैमाने पर लोगों में आक्रोश पैदा हुआ था। 2003 में इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। जांच के बाद सीबीआई ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। 28 मई 2024 को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सीबीआई की सजा को खारिज करते हुए राम रहीम को बरी कर दिया था।