‘आज सबसे ज्यादा दुखी कंगना होगी’, पीएम मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ तो केआरके ने एक्ट्रेस को मारा ताना, बोले- अब कैसे करोगे क्रिटिसाइज
केआरके ने पीएम और दिलजीत की मुलाकात का जिक्र करते हुए कंगना रनौत पर तंज कसा है। क्योंकि हाल ही में कंगना ने कहा था कि उन्होंने पीएम से मिलने के लिए समय मांगा, लेकिन अब तक उनसे मुलाकात नहीं हो पाई है।
नए साल पर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात को नए साल की शानदार शुरुआत बताया है। पीएम मोदी ने भी उनकी जमकर तारीफ की और इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब केआरके ने X (ट्विटर) पर दोनों का वीडियो शेयर किया है और दिलजीत की तारीफ करते हुए कंगना रनौत की चुटकी ली है।
केआरके ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “ये लो जी दिलजीत दोसांझ ने स्टेडियम के बाहर वाला 6 मारा है। पीएम मोदी जी के साथ गपशप और बेचारे भक्तों का मुंह बंद। अब कैसे करोगे क्रिटिसाइज? आज सबसे ज्यादा दुखी बेचारी कंगना होगी।” इस पोस्ट पर तमाम लोगों के रिएक्शन आए हैं।
आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ और पीएम की मुलाकात के बाद कंगना रनौत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जो उनके सांसद बनने के बाद का है। उन्होंने 30 अगस्त 2024 को लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा था उन्होंने पीएम मोदी से कई बार मिलने का समय मांगा, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया जा रहा है।
कुछ समय पहले दिलजीत दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर पर थे। उनके आंध्र प्रदेश-तेलंगाना, पंजाब, राजस्थान और महाराष्ट्र में कॉन्सर्ट के दौरान शराब या ड्रग्स से जुड़े गानों पर बैन लगाया गया था और इस दौरान खूब विवाद भी हुआ था। उस वक्त कंगना उनके सपोर्ट में आई थीं। उन्होंने कहा था, “गानों में से आप हर चीज निकाल देंगे, फिल्मों से आप हर चीज निकाल देंगे। कितने सारे जो शराब मुक्त राज्य हैं, तो क्या हां शराब नहीं बिकती? जब कि कितनी चीजें अवैध हैं तो क्या वो नहीं होती?”
बता दें कि पीएम मोदी ने दिलजीत के साथ मुलाकात की है, इसे लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। इस मुलाकात में क्या-क्या बातें हुई इस बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…