‘पैर पर गोली मारते हो, हिम्मत है तो सीने पर मारो’, यूपी STF पर बरसे योगी के मंत्री; मोदी की मंत्री अनुप्रिया ने भी घेरा
आशीष पटेल ने कहा कि मैं थप्पड़ खाकर चुप रहने वालों में से नहीं हूं, मैं ईंट का जवाब पत्थर से देने वाला हूं।
योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल अपनी ही सरकार के अधिकारियों पर हमलावर हैं। आशीष पटेल पर तकनीकी शिक्षा विभाग में लेक्चरर्स के प्रमोशन में अनियमितता का आरोप लगा है। आरोपों के बीच आशीष पटेल ने अपनी सरकार के अधिकारियों पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मैं थप्पड़ खाकर चुप रहने वालों में से नहीं हूं, मैं ईंट का जवाब पत्थर से देने वाला हूं।
आशीष पटेल ने कहा कि मेरी और मेरी पत्नी की संपत्ति की जांच करवा लें। उन्होंने कहा, “एक धरना मास्टर है। सिर्फ प्रोजेक्ट किया जाता है और धरने पर बैठा दिया जाता है। एसटीएफ के किस अधिकारी ने दो लोगों को धरने पर बैठाने के लिए भेजा है। पता कर लें। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। एसटीएफ वाले पैर पर गोली मारते हैं। लेकिन अगर उनमें हिम्मत है तो सीने पर गोली मारें।”
हिम्मत है तो STF वाले सीने पर गोली मारें- आशीष पटेल
मंत्री आशीष पटेल बोले- मुझे कुछ हुआ तो STF होगी जिम्मेदार, क्या NDA में बढ़ेगा टकराव?
अनुप्रिया ने भी घेरा
आशीष पटेल ने आगे कहा, “अगर प्रमोशन में अनियमितता हुई है तो इसकी सीबीआई जांच करवा लें। 14 में से 7 लोग वंचित वर्ग के डायरेक्टर बनाए गए हैं। क्या यह मेरी गलती है। पिछड़ों को मौका दिया है। अगर पिछड़ों को मौका देना गलती है तो मैं यह गलती करता रहूंगा।”