LOADING...

Back To Top

September 2, 2024

Aadhaar Card: कहीं जाए बिना ऐसे अपडेट करें आधार में एड्रेस, चुटकियों में यूं डाउनलोड होगा आधार कार्ड, जानें स्टेप-बाय-स्टेप आसान तरीका

By
  • 0

Aadhaar Card Download, online update process: आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड और अपडेट करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका जानें…

Aadhaar Card Download, online update process: आधार कार्ड को Unique Identification Authority of India (UIDAI) द्वारा भारत के सभी नागरिकों के लिए जारी किया जाता है। देश में अब पहचान पत्र के तौर पर यह एक जरूरी दस्तावेज बन गया है। बात चाहें पहचान पत्र या निवास प्रमाण पत्र की हो, आधार कार्ड को कई अलग-अलग जरूरी कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। सरकारी स्कीमों का फायदा लेने, बैंक अकाउंट खुलवाने और टैक्स फाइलिंग के लिए भी अब Aadhaar की जरूरत पड़ती है।

आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने आधार कार्ड को घर बैठे अपडेट और डाउनलोड कर सकते हैं। आप खुद ही अपने आधार को आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड और अपडेट कर सकते हैं।

आधार नंबर के जरिए ऐसे डाउनलोड करें Aadhaar
सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर My Aadhaar में दिए Download Aadhaar ऑप्शन में जाएं।
इसके बाद 12 अंकों वाला आधार नंबर एंटर करें और कैप्चा कोड डालें।
फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। अब OTP एंटर करें और फिर ‘Verify and Download’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका आधार PDF फॉरमेट में डाउनलोड हो जाएगा और यह फाइल पासवर्ड-प्रोटेक्टेड होगी।

Apple Event 9 सितंबर को, AI फीचर्स के साथ हो सकती है iPhone 16 Series की धमाकेदार एंट्री!

आधार कार्ड को तीन तरह से डाउनलोड किया जा सकता है (Aadhaar Card Online Download Process)
Enrolment ID के जरिए ऐसे डाउनलोड करें आधार
सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर My Aadhaar में दिए Download Aadhaar ऑप्शन में जाएं।
इसके बाद आधार नंबर की जगह ‘Enrolment ID’ ऑप्शन चुनें।
अब 28 अंकों वाला enrolment ID एंटर करें और कैप्चा कोड डालें।
फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। अब OTP एंटर करें और फिर ‘Verify and Download’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका आधार PDF फॉरमेट में डाउनलोड हो जाएगा। ध्यान रहे कि फाइल पासवर्ड-प्रोटेक्टेड होगी।

वर्चुअल आईडी (VID) के जरिए ऐसे डाउनलोड करें आधार
बता दें कि VID एक टेम्पररी 16 अंकों वाली संख्या होती है जो अतिरिक्त सिक्यॉरिटी के लिए आधार नंबर को मास्क करती है।
अगर आपके पास VID है तो UIDAI की वेबसाइट पर My Aadhaar में दिए Download Aadhaar ऑप्शन में जाएं।
अब VID ऑप्शन को सिलेक्ट करें और फिर 16 अंकों वाली VID एंटर करें और कैप्चा कोड भरें।
OTP एंटर करें और फिर आपका e-Aadhaar (ई-आधार) डाउनलोड हो जाएगा।

आप घर बैठे ऑनलाइन अपने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधिकारिक UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा।

-सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर दिए ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाएं और फिर Login पर क्लिक करें।
-इसके बाद अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड और मोबाइल नंबर पर मिलने वाले OTP को एंटर करें।
-अब ‘Address Update’ ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Update Aadhaar Online पर टैप करें।
-सावधानीपूर्वक सभी गाइडलाइन्स को रिव्यू करें और फिर ‘Proceed to Update Aadhaar’ पर क्लिक करें।
-इसके बाद ‘Address’ पर क्लिक करें और फिर ‘Proceed to Update Aadhaar’ ऑप्शन पर क्लिक करें
-अब अपना अपडेटेड एड्रेस एंटर करें, एड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें और फिर ‘Next’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
-इसके बाद अपडेट प्रोसेस को पूरा करने के लिए ऑन-स्क्रीन दिए दिशा-निर्देशों को फॉलो करें।

आपको बता दें कि आधार कार्ड की दूसरी डिटेल्स जैसे नाम, जन्मतिथि आदि को अपडेट करने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) जाना होगा। UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आप नजदीकी आधार सेंटर खोज सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान
-आधार कार्ड डाउनलोड करने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके पास एक स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन हो।
-ओेटीपी रिसीव करने के लिए अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपने पास रखें।
-सिर्फ आधिकारिक UIDAI website (https://uidai.gov.in/) की वेबसाइट से ही अपना आधार कार्ड डाउनलोड करें।
-अपना ई-आधार डाउनलोड करने के लिए, मजबूत पासवर्ड सेट करें।
-आधार सेंटर विजिट करते समय अपनी आधार अपडेट रिक्वेस्ट के साथ वैलिड फोटो आईडी प्रूफ लेकर जाएं।

Prev Post

अंतरिक्ष में इस वजह से फंसी हैं सुनीता विलियम्स, लौटने…

Next Post

TV Adda: ‘सब सहमति से होता है’ कास्टिंग काउच पर…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment