Apple iPhone 16 Launch Date and Time: साल का सबसे बड़ा Apple Event 9 सितंबर को, AI फीचर्स के साथ iPhone 16 की धमाकेदार एंट्री!
Apple iPhone 16 Launch Date and Time, Price in India: 9 सितंबर को आयोजित होने वाले ऐप्पल इवेंट में नए आईफोन 16 स्मार्टफोन्स से पर्दा उठाया जाएगा।
Apple iPhone 16 Launch Date and Time, Price in India: आईफोन 16 को लेकर पिछले कई महीनों से लगातार लीक्स और रिपोर्ट में जानकारियां सामने आ रही हैं। लेकिन अब क्यूपर्टिनो की इस दिग्गज टेक कंपनी ने आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म कर दिया है। जी हां, ऐप्पल ने 9 सितंबर को ‘It’s Glowtime’ टाइटल वाले इवेंट के लिए इनविटेशन भेज दिए हैं। इस ऐप्पल इवेंट (Apple Event) में नई आईफोन 16 सीरीज (iPhone 16 Series) के साथ ही कई दूसरे प्रोडक्ट्स लॉन्च होने की उम्मीद है। इस इवेंट को कैलिफोनिर्या के क्यूपर्टिनो स्थित कंपनी के हेडक्वार्टर Steve Jobs Theater में आयोजित किया जाएगा।
हमेशा की तरह, ऐप्पल ने इनवाइट में iPhone 16 के बारे में कोई जिक्र या संकेत नहीं दिए हैं। हालांकि, इस समय आईफोन 16 के ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। भारतीय समयानुसार यह इवेंट रात 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।
बता दें कि ऐप्पल के लिए आईफोन 16 एक महत्वपूर्ण प्रोडक्ट होने जा रहा है। ना केवल इस सीरीज में बड़ी डिस्प्ले और अपग्रेडेड कैमरा होंगे बल्कि नई डिवाइसेज को ‘Apple Intelligence’ के साथ पेश किया जाएगा। ऐप्पल फैंस खासतौर पर आईफोन 16 में मिलने वाले इस फीचर का इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ आने वाले समय में आईफोन की बिक्री बढ़ सकती है।