Apple को बड़ा झटका! लीक हो गया iPhone 16 लॉन्च इवेंट का पोस्टर, 10 सितंबर को हो सकता है ऐप्पल इवेंट, जानें डिटेल
iPhone 16 Launch Event Poster Leak: ऐप्पल आईफोन 16 के लॉन्च इवेंट का पोस्टर लीक हुआ है।
iPhone 16 Launch Poster Leak: Apple अपने सालाना अक्तूबर इवेंट के लिए तैयारियों में लगी है। लेकिन लगता है कि क्यूपर्टिनो की दिग्गज टेक कंपनी ऐप्पल के आने वाले इवेंट को लेकर जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है। टिप्स्टर Majin Buu ने इवेंट का एक पोस्टर लीक होने का दावा किया है। सबसे खास बात है कि इस पोस्टर से आने वाले नेक्स्ट जेनरेशन आईफोन 16 की लॉन्च डेट का खुलासा हुआ है। आपको बताते हैं अपकमिंग ऐप्पल आईफोन (Upcoming Apple iPhone) के लीक पोस्टर की डिटेल…
ऐप्पल आईफोन के लीक पोस्टर पर एक स्लोगन- ‘Ready. Set. Capture’ लिखा हुआ है। इस पोस्टर पर 10 सितंबर की तारीख का जिक्र किया गया है। यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शुरू होगा। बता दें कि इससे पहले भी कई लीक और रिपोर्ट्स में आईफोन 16 को 10 सितंबर को लॉन्च किए जाने की जानकारी मिली थी। टिप्स्टर Majin Buu का दावा है कि उन्हें यह पोस्टर एक सोर्स से मिला है जिसने अपना नाम ज़ाहिर ना करने को कहा है।
इस पोस्टर में ऐप्पल लोगो को गोल्ड कलर में देखा जा सकता है। और हो सकता है कि यह इस बात का संकेत हो कि ऐप्पल इस बार आने वाले आईफोन 16 को एक नए ‘Desert Titanium’ कलर ऑप्शन में लॉन्च करे।
बता दें कि फिलहाल ऐप्पल की तरफ से आईफोन 16 की लॉन्च डेट (iPhone 16 launch Date) को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए लीक से सामने आई लॉन्च डेट पर पूरा भरोसा नहीं किया जा सकता। इस इवेंट में आईफोन 16 के तीन मॉडल्स के साथ नए iOS 18 के स्टेबल वर्जन के रोलआउट होने की उम्मीद भी है।
iPhone 16 और iPhone 16 Pro की डिटेल्स लीक
ओप्पो का धमाका! मिलिट्री ग्रेड की मजबूती वाला सस्ता Oppo A3 भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा और 5100mAh बड़ी बैटरी
बता दें कि हाल ही में आने वाले आईफोन 16 और आईफोन 16 प्रो की डिजाइन भी लीक हुई थी। प्रमोशनल स्लाइड से इन फोन्स की एक झलक मिली थी।
बता दें कि हाल ही में आने वाले आईफोन 16 और आईफोन 16 प्रो की डिजाइन भी लीक हुई थी। प्रमोशनल स्लाइड से इन फोन्स की एक झलक मिली थी।
बता दें कि इससे पहले ऐनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने जानकारी दी थी कि iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Pro को ग्रे, रोज़ शेड, ब्लैक और सिल्वर या ग्रे कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि ब्लू टाइटेनियम कलर वेरियंट की जगह रोज़ कलर वेरियंट आ सकता है।
इसके अलावा आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स में एक बड़ी डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। कैमरा डिपार्टमेंट में भी अपग्रेड किया जा सकता है। लीक के मुताबिक, Apple इस बार आईफोन 16 प्लस और आईफोन 16 में A18 Pro चिपसेट दे सकती है।