Azamgarh News: मेला देखने गई थी आठ साल की बच्ची और फिर हो गया अपहरण, 49 साल बाद परिवार से मिली, हैरान कर देगा मामला
Azamgarh News: मेला देखने गई थी आठ साल की बच्ची और फिर हो गया अपहरण, 49 साल बाद परिवार से मिली, हैरान कर देगा मामला
UP Woman Reunites With Family 49 Years: फूलमती के चाचा ने पुष्टि करते हुए कहा कि फूलमती वही लड़की थो जो 1975 में लापता हो गई थी। अधिकारियों ने बताया की टीम ने उसके भाई लालधर को आजमगढ़ जिले के बेदपुर गांव में ढूंढ निकाला।
UP Woman Reunites With Family 49 Years: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक बेहद ही भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है। 49 साल पहले 8 साल की बच्ची मेले से किडनैप हो गई थी। तब से लेकर आज तक वह अपने परिवार से मिलने की हर संभव कोशिश में लगी हुई थी, लेकिन 49 साल तक वह कामयाब नहीं हो पाई थी। पुलिस की वजह से वह अपने परिवार से मिल पाई। फूला देवी नाम की महिला का अपने परिवार से मिलने के बाद खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।
पुलिस के मुताबिक, फूला देवी अब 57 साल की है। उसका आठ साल की उम्र में अपनी मां के साथ मुरादाबाद में मेले में घूमने के दौरान अपहरण कर लिया गया था। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया, ‘उसे एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने साथ ले गया था, जिसने बाद में उसे रामपुर के एक शख्स को बेच दिया। वहां अपना जीवन बसर करने के बावजूद वह अपने परिवार की तलाश करती रही।’ मामला 19 दिसंबर को तब सामने आया, जब रामपुर की एक स्कूल टीचर पूजा रानी ने एडिशनल एसपी शैलेंद्र लाल को फूलमती की कहानी बताई।
टीचर ने की मदद
साहब! झाड़ू-पोंछा कर लूंगा पर थाने में ही रहने दो
फूलमती और परिवार बेहद खुश
फूलमती के चाचा ने पुष्टि करते हुए कहा कि फूलमती वही लड़की थो जो 1975 में लापता हो गई थी। अधिकारियों ने बताया की टीम ने उसके भाई लालधर को आजमगढ़ जिले के बेदपुर गांव में ढूंढ निकाला। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने फूलमती की उसके परिवार से मुलाकात का इंतजाम किया। मीना ने कहा कि दशकों बाद परिवार को एक साथ देखना दिल छू लेने वाला था। फूलमती का एक 34 साल का बेटा भी है। इस मामले में स्थानीय लोगों ने पुलिस की तारीफ की है और फूलमती व उसके परिवार फूले नहीं समा रहे हैं और उन्होंने भी पुलिस का आभार व्यक्त किया है। गाजियाबाद वाला राजू आखिरकार हो गया गिरफ्तार पढ़ें पूरी खबर…