LOADING...

Back To Top

August 20, 2024

BBL: डेविड वॉर्नर पहली बार पूरे सीजन होंगे उपलब्ध,स्टीव स्मिथ का इस टीम के साथ 3 साल का करार; जानें मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी किससे जुड़े

By
  • 0

स्टीव स्मिथ बीबीएल के इस सीजन में सिक्सर्स के चार मैचों के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। इनमें से एक मैच वॉर्नर की टीम के खिलाफ है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने बिग बैश लीग के 14वें सीजन से पहले सिडनी थंडर के साथ दो साल का नया करार किया है। इस करार के बाद वह अपने करियर में पहली बार पूरे बीबीएल सत्र के लिए उपलब्ध होंगे। स्टीव स्मिथ ने सिडनी सिक्सर्स में बने रहने के लिए तीन साल का अनुबंध किया है। उनके टेस्ट टीम के साथी मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी ने टूर्नामेंट के 14वें संस्करण से पहले क्रमशः ब्रिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ फिर से करार किया है।

ऑस्ट्रेलिया के ये टेस्ट क्रिकेटर भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट के खत्म होने और अगले साल 21 जनवरी को श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होने के बीच बीबीएल के 14वें सीजन में उपलब्ध रहेंगे। 21 जनवरी बीबीएल के नॉकआउट चरण का पहला दिन है। वॉर्नर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद उनके पास पूरा बीबीएल में खेलने का मौका है। पिछले दो सत्रों में उन्होंने थंडर के लिए आठ मैच खेले हैं। इसमें वह मैच भी शामिल है, जिसमें वे पिछली गर्मियों में हेलीकॉप्टर से एससीजी पहुंचे थे।

स्टीव स्मिथ इस सीजन सिक्सर्स के चार मैचों के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। इनमें से एक मैच वॉर्नर की टीम के खिलाफ है। इस विंडो में लाबुशेन और कैरी की टीमों को 3-3 मैच खेलना है। अगर स्मिथ अगले तीन वर्षों में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला करते हैं तो वह पूरे बीबीएल सीजन खेलने के लिए उपलब्ध होंगे, लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है।

स्मिथ इस साल की शुरुआत में वॉर्नर के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट ओपनर हैं। हालांकि, उन्हें इस पोजिशन पर बैटिंग करनी चाहिए या नहीं इस पर बहस बरकरार है। स्मिथ 2012 में बीबीएल के पहले सीजन में चैंपियन बनने वाली सिक्सर्स टीम के सदस्य थे, लेकिन दो साल पहले धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद से वे कुछ मौकों पर ही उपलब्ध रहे हैं। वे शतक लगाने वाले सिक्सर्स के पहले मेंस क्रिकेटर हैं। उन्होंने पांच मैचों में दो बार यह उपलब्धि हासिल की।

Prev Post

विनेश फोगाट मामले में CAS ने कहा- हमारे पास नियम…

Next Post

युवराज, कीरोन पोलार्ड, रोहित शर्मा और रिंकू सिंह रह गए…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment