LOADING...

Back To Top

August 3, 2024

Bhojpuri Adda: ‘बड़की बहू छोटकी बहू’ का ये सीन काजल राघवानी से करवाना चाहती थीं रानी चटर्जी, नहीं माने डायरेक्टर फिर 2 दिन हुई शूटिंग

By
  • 0

Badki Bahu Chotki Bahu: रानी चटर्जी और काजल राघवानी की फिल्म ‘बड़की बहू छोटकी बहू’ ओटीटी पर धूम मचा रही है। लोगों को ये फिल्म खूब पसंद आती है लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि रानी चटर्जी का पसंदीदा सीन कौन सा है?

Bhojpuri Adda: भोजपुरी फिल्मों के शौकीन हैं तो आपने रानी चटर्जी और काजल राघवानी की फिल्म ‘बड़की बहू छोटकी बहू’ जरूर देखी होगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म दंगल पर रिलीज हुई बड़की बहू छोटकी बहू को काफी अच्छे व्यूज मिले। रानी और काजल ने पहली बार इस फिल्म के जरिए साथ में स्क्रीन शेयर किया है। रानी चटर्जी ने एक बार इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपना पसंदीदा सीन बताया था। रानी ने ये भी बताया कि वो ये सीन नहीं करना चाहती थीं, उन्होंने डायरेक्टर से काजल राघवानी से ये सीन करवाने को कहा मगर वो नहीं माने।

रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ”बड़की बहू छोटकी बहू का ये मेरा सबसे ज्यादा पसंदीता सीन है इसे करने के लिए दो दिन से ज्यादा समय लगा था और बहुत ज्यादा कठिन भी था। दीवार के एक छोटे से छेद में देख कर परफॉर्म करना था। जब ये सीन मैंने पढ़ा था मैं डर गई थी ये सोच कर की जब तक सीन खत्म नही होगा मेरा हाथ तो फंसा रहेगा, और डायरेक्टर मंजुल जी से कहा कि बड़की बहू का हाथ फंसने से बेहतर है छोटकी बहू का हाथ फंस जाए ताकि मैं बच जाऊं पर मंजुल जी कहां सुनने वाले थे पर वो सही थे अब देखिए ये सीन मेरा सबसे ज्यादा पसंदीदा है।”

बड़की बहू छोटकी बहू एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। जिसमें रानी और काजल देवरानी जेठानी के रोल में हैं। रानी चटर्जी जेठानी और काजल राघवानी देवरानी के रोल में हैं। संयुक्त परिवार में बंटवारा हो जाता है मगर दोनों बहुए कैसे परिवार को एक करती हैं ये इसी पर बेस्ड कहानी है। इस फिल्म में काजल और रानी के अलावा अंशुमन सिंह राजपूत, मनोज टाइगर, किरण यादव, जय यादव और प्रेम दुबे अहम रोल में हैं।

Prev Post

Bollywood Scandal: जब काम दिलाने के बदले शक्ति कपूर ने…

Next Post

‘बच्चे तो डाकू गब्बर सिंह के भी नहीं थे मोदीजी!’…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment