LOADING...

Back To Top

January 3, 2025

Bigg Boss 18 से इस हफ्ते कट सकता है ईशा और अविनाश का पत्ता? वोटिंग में सबसे आगे चल रहे रजत दलाल

By
  • 0

Bigg Boss 18: इस हफ्ते 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए और वोटिंग के मामले में अब तक अविनाश और ईशा बॉटम 2 में चल रहे हैं। वहीं रजत दलाल सबसे आगे हैं।

‘बिग बॉस 18’ अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है और इसका फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है। शो में इस वक्त 10 कंटेस्टेंट्स बचे हैं और उनके बीच बराबर की टक्कर चल रही है। फिलहाल ये हफ्ता सभी घरवालों के लिए बहुत अच्छा रहा, कयोंकि इस हफ्ते सभी के अपने उनसे मिलने आए और उनके साथ रहे भी। मगर वीकेंड का वार थोड़ा गंभीर होने वाला है, क्योंकि सलमान के पास घरवालों की क्लास लगाने के लिए कई मुद्दे होंगे और साथ ही ये भी बताया जाएगा कि इस हफ्ते कौन बेघर होने वाला है।

वोटिंग लाइन्स खुली हैं और ये भी पता चल गया है कि अब तक किसे सबसे कम वोट मिले हैं। वोटिंग की बात करें तो बॉटम टू में जो दो कंटेस्टेंट्स हैं वो और कोई नहीं बल्कि ईशा और अविनाश हैं। इस हफ्ते 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए थे और ये दो लोग बॉटम 2 में हैं, फैंस के मन में ये सवाल है कि इस बार एक एविक्शन होगा या बिग बॉस डबल एविक्शन कर सबको हैरान कर देंगे।

इस हफ्ते विवियन डिसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर, ईशा सिंह, श्रुतिका अर्जुव और चाहत पांडे नॉमिनेट हुए हैं और नॉमिनेशन टास्क में शिल्पा शिरोडकर, करणवीर मेहरा सुरक्षित होकर शो के 14वें हफ्ते में पहुंच गए हैं। चुम दरांग टाइम गॉड हैं तो वो भी इस हफ्ते सेव हैं।

रजत दलाल– 34%

विवियन डिसेना– 27%

श्रुतिका – 12%

Prev Post

South Adda: ‘मैं बोलने से डरती थी’, पिता किया करते…

Next Post

CineGram: ‘शोले’ पर भी चली थी सेंसर बोर्ड की कैंची,…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment