Bihar News Today LIVE: पटना में BPSC अभ्यर्थियों ने किया रोकी रेल, बैरिकेड़ तोड़ने की कोशिश, समर्थन में प्रशांत किशोर का आमरण अनशन
Bihar Breaking News LIVE Updates: 17 दिन से चल रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन में नई ऊर्जा आ गई है। प्रशांत किशोर और पप्पू यादव उनके समर्थन में आ गए हैं।
Bihar Latest Breaking News Today LIVE Updates: राजधानी पटना में BPSC अभ्यर्थियों का पिछले कई दिनों से आंदोलन चल रहा है। अब अभ्यर्थियों के समर्थन में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। पीके ने पटना के गांधी मूर्ति के पास आंदोलन शुरू किया है। पीके ने पहले ही कहा था कि अगर नए साल तक आयोग अभ्यर्थियों की मांग नहीं मानता है तो वो आंदोलन करेंगे।
वहीं पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी अभ्यर्थियों के समर्थन में शुक्रवार को चक्का जाम करने का ऐलान किया है। बीते गुरुवार को पप्पू यादव ने बताया था कि शुक्रवार को वो बिहार के सभी नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और रेल लाइन पर आंदोलन करेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल दिसंबर में हुए बीपीएससी परीक्षा में कथित पेपर लीक को लेकर अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं। अभ्यर्थी आयोग से परीक्षा दोबारा कराने की मांग कर रहे हैं।