LOADING...

Back To Top

August 12, 2024

Bollywood Scandal: कमल हासन पर 16 साल की एक्ट्रेस ने लगाए थे गंभीर आरोप, बोलीं- मुझे जबरदस्ती किस किया और…

By
  • 0

Bollywood Scandal: कमल हासन को लेकर तमिल एक्ट्रेस ने कहा था कि जब वो 16 साल की थीं तो फिल्म’ पुन्नागाई मन्नान’ की शूटिंग में उन्हें बिना बताए किस किया गया था। इस सीन के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी।

तमाम एक्टर्स की तरह कमल हासन पर भी गंभीर आरोप लग चुके हैं। तमिल एक्ट्रेस ने उनपर जबरन किस करने का आरोप लगाए थे और उन्होंने कहा था कि इसके बारे में उन्हें पता भी नहीं था। एक सीन के दौरान धोखे से उनके साथ ऐसा किया गया। हम बात कर रहे हैं तमिल एक्ट्रेस रेखा की, जिन्होंने फिल्म ‘पुन्नागाई मन्नान’ में कमल हासन के साथ काम किया था।

ये मुद्दा खूब चर्चा में रहा था कि कमल हासन ने रेखा को जबरन किस किया था। इसे लेकर अक्सर रेखा से सवाल किए जाते रहे हैं और अब वो इनसे तंग आ चुकी हैं। उनकी मानें तो वो बात बहुत पुरानी हो चुकी है।

एक इंटरव्यू में रेखा ने बताया था कि फिल्म का किसिंग सीन उन्हें बताए बगैर शूट किया गया था। उस वक्त वह महज 16 साल की थीं और उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। रेखा को इसके बारे में कई बार सवाल किए जाते रहे हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह केवल 16 साल की थीं और जो कुछ हुआ उसे कई साल गुजर चुके हैं, लेकिन बार-बार उनसे सवाल किए जाते हैं। उन्होंने कहा था, “कमल हासन 65 साल के हो गए हैं और अब इसके बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है।” उन्होंने ये भी कहा कि अब वह जवाब दे-देकर तंग हो चुकी हैं।

Prev Post

राहुल गांधी को कंगना रनौत ने बताया जहरीला, बोलीं- अगर…

Next Post

हिंडनबर्ग की भारत को लेकर एक बार फिर बड़ी चेतावनी,…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment