BPSC Protest: बीपीएससी परीक्षा विवाद के बीच अब तक क्या-क्या हुआ, यहां जानिए सारे सवालों के जवाब
Patna BPSC Exam Controversy: बीपीएससी परीक्षा को लेकर हुए इस बवाल को लेकर बहुत सारे सवाल लोगों के मन में हैं। इस पूरे विवाद के दौरान कब क्या-क्या हुआ, आइए इस बारे में जानते हैं।
क्यों कराई जाती है BPSC Prelims Exam?
बीपीएससी परीक्षा को लेकर हुए इस बवाल को लेकर बहुत सारे सवाल लोगों के मन में हैं। इस पूरे विवाद के दौरान कब क्या-क्या हुआ, आइए इस बारे में जानते हैं।
BPSC prelims exam या प्रारंभिक परीक्षा राज्य सरकार की नौकरियों- जिसमें सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) के पद शामिल हैं, इनमें भर्ती करने के लिए आयोजित की जाती है। लेकिन इस परीक्षा के होने से एक हफ्ता पहले ही पटना में बीपीएससी दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठे हो गए। इन छात्रों की मांग थी कि उन्हें स्कोरिंग पैटर्न को लेकर लिखित में आश्वासन दिया जाए।