LOADING...

Back To Top

July 27, 2024

Budget 2024: बजट की वो 3 बातें जो इंडस्ट्री के लोगों को जरूरत से ज्यादा भा गईं

By
  • 0

अब किसी भी बजट का सबसे ज्यादा असर बिजनेस इंडस्ट्री पर पड़ता है। कोई भी फैसला हो, उसका सीधा ताल्लुक उनसे रहता है।

इस साल के बजट को लेकर शेयर बाजार ने बहुत ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया है। हजार प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट ने बता दिया है कि उम्मीदें कुछ और थीं और मिला कुछ और है। लेकिन फिर भी मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के इस पहले बजट को ऐसा माना जा रहा है जिसमें सभी के लिए कुछ ना कुछ रखा गया है। बस किसी को कम मिला है तो किसी को ज्यादा। अब किसी भी बजट का सबसे ज्यादा असर बिजनेस इंडस्ट्री पर पड़ता है। कोई भी फैसला हो, उसका सीधा ताल्लुक उनसे रहता है।

है तो यह छप्पन भोग वाला बजट… बस किसी को मिला कम तो किसी को ज्यादा

Vahan.ai के फाउंडर और सीईओ माधव कृष्णा कहते हैं कि इस बार बजट में सरकार ने शिक्षा, रोजगार और स्किलिंग पर जो 1.48 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला किया है, यह तारीफ योग्य है। अगर आज के युवा को नौकरी चाहिए तो यह वैसे भी जरूरी है कि बजट में उसका ठीक प्रावधान किया जाए और तरह-तरह के स्किल्स डेवलप करने पर जोर रहे। मैं तो मानता हूं कि यह जो स्किलिंग प्रोग्राम चलाए जाएंगे, उसमें इस बात का भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि टेक्नोलॉजी और AI तेजी से प्रगति कर रहा है, ऐसे में युवाओं को हर तरह से तैयार रहना होगा।

अब CureBay के फाउंडर प्रियदर्शी मोहपात्रा ने बजट के हेल्थ सेक्टर वाले पहलू पर ज्यादा तवज्जो देने का काम किया है। उनका कहना है कि जिस तरह से सरकार ने प्राथमिकता दी है कि हेल्थकेयर सर्विस सभी तक पहुंचे, यह अच्छी बात है। इसी तरह कैंसर की दवाइयों का रेट कम करना, एक्स रे ट्यूब पर कस्टम ड्यूटी घटना भी बड़े कदम है जिससे हर किसी भी तक किफायती रेट में हेल्थ केयर सर्विस पहुंच पाएगी। मैं तो मानता हूं कि यह बजट एक बड़ा कदम है स्वस्थ्य और समान भारत की ओर।

Prev Post

दुनिया के 10 सबसे पावरफुल पासपोर्ट: रैंकिंग में सबसे आगे…

Next Post

Share Market Crash: खुलते ही धड़ाम हुआ शेयर बाजार, Sensex…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment