LOADING...

Back To Top

August 20, 2024

CineGram: सनी देओल की इस फिल्म के नाम पर रखा गया कश्मीर की मशहूर वैली का नाम, किसी को उम्मीद नहीं थी हिट होगी ये मूवी

By
  • 0

सनी देओल की फिल्म ‘बेताब’ की वजह से कश्मीर की हजन वैली का नाम बेताब वैली रख दिया गया था। रिलीज के वक्त किसी को उम्मीद नहीं थी कि ये फिल्म हिट होगी।

सनी देओल ने जब डेब्यू किया था उस वक्त हर किसी की निगाह उनपर थी, क्योंकि सुपरस्टार धर्मेंद्र अपने बेटे को लॉन्च कर रहे थे। फिल्म ‘बेताब’ से सनी देओल ने डेब्यू किया था, और इस फिल्म का निर्देशन राहुल रवैल ने किया था। राहुल रवैल कभी राजकपूर के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके थे। सनी देओल जिस फिल्म से डेब्यू करने जा रहे थे उसका नाम था “बेताब”। इस फिल्म के साथ अमृता सिंह ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लोग ये जानने को बेताब थे कि क्या धर्मेंद्र के बेटे में भी काबिलियत है और क्या वो भी पिता की तरह सुपरस्टार बन पाएंगे। खैर बेताब रिलीज हुई और सुपरहिट भी हुई और सनी देओल की फैन फॉलोइंग अच्छी खासी बढ़ने लगी।

बेताब की खासियत ये थी कि ये जावेद अख्तर और सलीम खान के अलग होने के बाद जावेद की पहली स्वतंत्र स्क्रिप्ट थी, तो लोगों के मन में जिज्ञासा थी कि क्या जावेद अपने दम पर अकेले एक सुपरहिट कहानी दे पाएंगे या नहीं? फ़िल्म के गाने आर.डी. बर्मन और आनंद बख्शी ने बनाए थे और गानों से भी बहुत उम्मीदें थीं। फिल्म बनी और रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हो गई, सनी देओल और अमृता सिंह की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया।

अपनी डेब्यू फिल्म ‘बेताब’ को लेकर बात करते हुए सनी देओल ने एक इंटरव्यू में इसका जिक्र किया। सनी से जब पूछा गया कि क्या उनपर इस बात का दबाव था कि वो इतने बड़े सुपरस्टार के बेटे हैं और फिल्म हिट होगी या नहीं? तब सनी देओल ने कहा कि मैंने ऐसा नहीं सोचा, मुझे बस इतना पता था कि मुझे एक्टर बनना है और मैं डेब्यू से पहले ही इसपर काम कर रहा था। सनी देओल ने कहा कि मुझे बेताब के मुहूर्त का दिन भी याद है, बॉबी भी वहां था और वो बहुत छोटा था। इंडस्ट्री के कई लोग वहां थे, बहुत भीड़ थी। लेकिन मैंने डॉयलॉग बोले अपना काम किया और मुझे बिल्कुल भी नर्वसनेस नहीं हुई।

Prev Post

CineGram: जब ‘राम तेरी गंगा मैली’ की सक्सेस पार्टी में…

Next Post

श्रेयस तलपड़े की मौत की खबर सुन परेशान हो गई…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment