LOADING...

Back To Top

September 3, 2024

CineGram: जब एक्टर पिता को सेट पर झाड़ू लगाते देख हैरान रह गए थे ऋतिक रोशन, चढ़ गया था 103 बुखार

By
  • 0

CineGram: ऋतिक रोशन ने बचपन में अपने पिता को सेट पर झाड़ू लगाते हुए देखा था। एक जानी मानी हस्ती के बेटे होने के बाद भी वो ऋतिक रोशन ने काफी संघर्ष किया है वो भी पिता की फिल्मों के सेट पर एक्टर्स को चाय पिलाया करते थे।

CineGram: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। उन्होंने साल 1980 में आई फिल्म ‘आशा’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था, लेकिन एक बार कुछ ऐसा हुआ था जिसके कारण ऋतिक ने कहा था कि वो कभी सेट पर नहीं जाएंगे, वो कुछ भी काम कर लेंगे मगर फिल्म  नहीं करेंगे। किस्सा बहुत पुराना है जब वो अपने पिता राकेश रोशन के साथ शूटिंग देखने सेट पर जाया करते थे।

ऋतिक पहली बार अपने पिता एक्टर और डायरेक्टर राकेश रोशन की फिल्म के सेट पर गए थे। वहां तेज गर्मी थी, कई सारे लोग थे, जो इधर से उधर भाग रहे थे। उस भीषण गर्मी में ऋतिक रोशन की नजर अपने पिता पर पड़ी जो सेट पर झाड़ू लगा रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सब अपने-अपने काम में व्यस्त थे और इस बीच राकेश रोशन ने सेट की सफाई शुरू कर दी। ये देख ऋतिक को बड़ा झटका लगा था और साथ में गर्मी के कारण उन्हें 103 बुखार हो गया। वह घर आए और उन्होंने अपनी मां से कहा, “मैं आज के बाद कभी सेट पर नहीं जाऊंगा। कुछ भी कर लूं, लेकिन फिल्में नहीं करूंगा।”

आपको बता दें कि भले ही ऋतिक रोशन स्टार किड थे, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया है। ऋतिक रोशन फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से रातों रात सुपरस्टार बन गए थे और इस फिल्म का डायरेक्शन उनके पिता राकेश रोशन ने ही किया था। इस बात को जानने वाले लोगों को लगता है कि ऋतिक को थाली में परोस कर काम मिला है, लेकिन ये सच नहीं है।

Prev Post

South Adda: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ में Jr NTR की…

Next Post

TV Adda: ‘कुछ दिन मुश्किल होते हैं’ Hina Khan ने…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment