CineGram: ‘तुम जहरीली घास खा लेना…’, ट्विंकल खन्ना ने क्यों दी थी अक्षय कुमार को जहर खाने की सलाह? एक्टर बोले- ‘अभी खाना चाहता हूं’
Twinkle Khanna And Akshay Kumar Kissa: ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार से जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं। एक्ट्रेस ने एक बार पति को जहर खाने की सलाह दे दी थी। चलिए बताते हैं क्या है वजह।
अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म ‘सरफिरा’ को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वो राधिका मदान के साथ लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म को 15 अगस्त के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर दो फिल्मों ‘स्त्री 2’ और ‘वेदा’ से है। फिल्म की रिलीज के बीच खिलाड़ी कुमार अपनी लगातार फ्लॉप फिल्मों की वजह से लाइमलाइट में हैं। ऐसे में सबकी निगाहें उनकी इस मूवी पर टिकी है कि महाक्लैश के बीच उसे दर्शकों से कैसा रिस्पांस मिलता है। इन सबके बीच ट्विंकल खन्ना से जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं, जब एक्ट्रेस ने पति को चेतावनी दे दी थी और साथ ही जहर खाने की भी सलाह दी थी। चलिए बताते हैं आखिर क्या मामला था।
दरअसल, ट्विंकल खन्ना ने एक बार टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए ब्लॉग लिखा था। इसमें उन्होंने एक पक्षी का जिक्र किया था, जिससे उन्हें टूर गाइड ने मिलवाया था। एक्ट्रेस ने लेख में बताया था कि माना जाता है कि टिक टिक नाम का एक पक्षी का जोड़ा है, जो कि प्यार में इतने पागल हैं, जब उनमें से एक मर जाता है तो दूसरा पक्षी भी जहरीली घास खाकर अपनी जान दे देता है। इसी बीच ट्विंकल खन्ना ने पक्षियों से सीख लेते हुए अक्षय कुमार से पूछा था कि अगर जल्द ही उनका निधन हो गया तो वो दोबारा शादी करेंगे या फिर जहरीली खास खाएंगे?
इस बात का जिक्र ट्विंकल खन्ना ने अपने लेख में किया था। इस पर अक्षय कुमार ने उन्हें जवाब भी दिया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि अगर अक्षय ने दूसरी शादी की तो उनकी दूसरी पत्नी ट्विंकल का हैंडबैग अपने साथ लेकर घूमेंगी, जो उन्हें पसंद नहीं आएगा और इसकी वजह से वो वापस आएंगी और दोनों को परेशान करेंगी। इन सबके जवाब में खिलाड़ी कुमार ने कहा था कि अगर ट्विंकल के साथ ऐसा होता है तो वो तुरंत जहर खा लेंगे। हालांकि, बाद में अक्षय कुमार ने ये भी कहा था कि वो अभी जहरीली घास खाना चाहते हैं ताकि उन्हें ये बकवास ना सुनना पड़े।