LOADING...

Back To Top

August 22, 2024

CineGram: ना घुटनों में पैड ना पैरों में जूते, बह रहा था खून, जब दर्द से कराह रही थीं रवीना टंडन, जानिए क्या है पूरा किस्सा

By
  • 0

Raveena Tandon Shooting Kissa: रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने 90 के दशक में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। ऐसे में उनकी एक हिट फिल्म से जुड़ा किस्सा आज हम आपको बता रहे हैं, जिसकी शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस लहू-लुहान हो गई थीं।

90 के दशक की बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा रवीना टंडन (Raveena Tandon) आज भले ही फिल्मों में कम नजर आती हैं मगर लोगों में उनकी पॉपुलैरिटी आज भी वैसी ही है। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। उन्होंने अपने जमाने में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है, जिसमें ना केवल उनके अभिनय की तारीफ की जाती है बल्कि खूबसूरती से भी वो खूब लाइमलाइट लूटती रही हैं। उनकी कुछ ऐसी फिल्में और गाने रहे हैं, जो आज भी चर्चा में रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको उनकी और अक्षय कुमार की हिट फिल्म की शूटिंग से जुड़ा किस्सा बता रहे हैं, जब एक्ट्रेस लहू-लुहान हो गई थीं और दर्द कराह रही थीं। इसके बारे में उन्होंने खुद एक बार बताया था।

रवीना टंडन की हिट फिल्मों में से एक ‘मोहरा’ रही थी। इसमें वो अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं। फिल्म में दोनों स्टार्स पर एक गाना ‘टिप टिप बरसा’ काफी हिट हुआ था। इसमें इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया था। ये गाना आज भी लाजवाब है। साल 1994 में आई इस फिल्म के गाने को बॉलीवुड का सबसे हॉट रेन डांस माना जाता है। अक्षय और रवीना की केमिस्ट्री कमाल की रही थी। लेकिन, फिल्म में ये गाना जितना ग्लैमरस और रोमांटिक दिखा था रियल लाइफ में इसे शूट करना उतना ही मुश्किल था। इसकी शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस दर्द से कराह रही थीं। उनके घुटनों से खून बह रहा था।

‘टिप टिप बरसा पानी’ गाने की शूटिंग से जुड़ा किस्सा ग्लाटा से बात करते हुए खुद रवीना टंडन ने बताया था। उन्होंने बताया था कि कैसे ठंडे पानी और कॉन्क्रीट के बीच इस गाने को उन्होंने शूट किया था। वो ठंडे पानी में जम गई थीं और अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में कॉन्क्रीट की वजह से उनके घुटने छिल गए थे। इसकी वजह से उनके घुटनों से खून बहने लगा था। रवीना ने बताया था कि उस समय जब भी बारिश के गानों की शूटिंग की जाती थी तो गीजर का गर्म पानी नहीं दिया जाता था। टैंकर से बर्फ के जैसा ठंडा पानी ही मिलता था।

Prev Post

जूही चावला, सोनम कपूर से शिल्पा शेट्टी तक, बड़े बिजनेसमैन…

Next Post

Stree 2 Star Cast Fee: स्त्री या बिक्की? जानें फिल्म…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment