LOADING...

Back To Top

August 24, 2024

CineGram: ‘पति का बच्चा है या विनोद मेहरा का?’ राजेश खन्ना ने प्रेग्नेंट मौसमी चटर्जी पर उठाए सवाल तो बौखलाईं एक्ट्रेस, किया ऐसा पलटवार हक्के-बक्के रह गए एक्टर

By
  • 0

CineGram: राजेश खन्ना और मौसमी चटर्जी ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है मगर एक राजेश खन्ना ने मौसमी चटर्जी पर पर्सनल कमेंट किया था जिसका जवाब मौसमी ने ऐसा दिया था कि राजेश खन्ना हक्के बक्के रह गए थे।

CineGram: दिग्गज अभिनेत्री मौसमी चटर्जी बेहतरीन अभिनय के साथ अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी जानी जाती हैं। कपिल शर्मा के शो में हमने मौसमी चटर्जी का अलग ही रूप देखा था। मौसमी हमेशा से बिंदास रही हैं और कभी किसी के ताने नहीं सुनती थीं। एक बार जब राजेश खन्ना ने उन्हें लेकर डर्टी कमेंट किया तो उन्होंने भी ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर राजेश खन्ना हकबका गए। सिनेग्राम में आज हम आपको बताते हैं कि मौसमी से राजेश खन्ना ने क्या पूछा था और जवाब में मौसमी ने क्या कहा?

एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी देखने में जरूर भोली भाली सी लगती हैं मगर उनके ऊपर कोई कीचड़ उछालता तो वो जवाब दिए बिना नहीं रह सकती थीं। एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में मौसमी चटर्जी ने खुलासा किया कि एक बार राजेश खन्ना ने उनपर मतलबी कमेंट किया था जिसका जवाब उन्होंने ऐसा दिया था कि राजेश खन्ना हकबका गए थे। लहरें रेट्रो यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में मौसमी ने बताया कि उनकी शादी जयंत मुखर्जी से हुई थी और जिस वक्त वो प्रेग्नेंट थीं राजेश खन्ना के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। राजेश खन्ना ने उनसे पूछ लिया कि ये बच्चा विनोद मेहरा का है या उनके पति जयंत का? मौसमी को ऐसे सवाल की उम्मीद नहीं थी और उनके होश उड़ गए।

मौसमी ने बताया कि राजेश खन्ना कई बार गंदी और भद्दी चीजें करते थे, जब उन्होंने प्रेग्नेंसी पर सवाल उठाया तो वो हैरान रह गईं। मगर मौसमी ने कहा कि वो चुप रहकर सुनने वालों में से नहीं हैं उन्होंने तुरंत राजेश खन्ना पर पलटवार किया था। एक्ट्रेस ने तुरंत राजेश खन्ना से पूछ लिया डिंपल की जो बेटियां हैं वो तुम्हारी हैं या ऋषि कपूर की हैं? राजेश खन्ना को बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि मौसमी से उन्हें ऐसा जवाब मिलेगा। वो हकबका गए और एकदम चुप हो गए।

Prev Post

OTT Adda: अगर 18 साल के हो चुके हैं तभी…

Next Post

‘ऐ गुज़रने वाली हवा बता…’, ‘बॉर्डर 2’ का टीजर देख…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment