LOADING...

Back To Top

August 27, 2024

CineGram: ‘भगवान ऐसी मौत किसी को न दे’, जब बहन विजेयता पंडित के पति की मौत से टूट गए थे ललित पंडित

By
  • 0

CineGram: अपनी बहन विजेयता पंडित के पति आदेश श्रीवास्तव की मौत पर ललित पंडित ने दुख जताया था। उन्होंने कहा था मैंने उसे अपने सामने मरते देखा है।

CineGram: मशहूर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर आदेश श्रीवास्तव का कैंसर की वजह से निधन हो गया था। 5 सितंबर 2015 को अपने जन्मदिन के एक दिन बाद ही उनका निधन हो गया था। आदेश का लंबे समय से कैंसर का इलाज चल रहा था, उनके इलाज में सारी जमा पूंजी भी खत्म हो गई मगर आदेश ठीक नहीं हो सके। उनके जाने से उनकी पत्नी और पूर्व एक्ट्रेस और सिंगर विजेयता पंडित टूट गई थीं। उनका जीवन भी खूब मुश्किलों से घिर गया था। आदेश अपने पीछे दो बच्चों अनिवेश और अवितेश को छोड़कर गए थे, उनका लालन पालन करने और पैसों की तंगी की वजह से विजेयता टूट गई थीं।

आदेश श्रीवास्तव की मौत से विजेयता तो टूटी ही थीं उनके भाई और मशहूर संगीतकार ललित पंडित भी टूट गए थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने उसे अपने सामने मरते देखा है, भगवान ऐसी मौत किसी को न दे। आदेश श्रीवास्तव के गाए गानों से जो रॉयल्टी मिलती उससे घर का खर्च मुश्किल से चल रहा था। विजेयता पंडित जिस वक्त पति की बीमारी से परेशान थीं उसी वक्त उनकी बहन संध्या सिंह की हत्या हो जाती है। इस मर्डर ने विजेयता को एकदम तोड़कर रख दिया था। एक इंटरव्यू में विजेयता पंडित ने कहा था कि वो आदेश के जाने के बाद अकेली और डिप्रेस्ड हो गई हैं। साथ ही पैसों की कमी भी है।

विजेयता ने कहा था कि जब तक मेरे पति जीवित थे कभी किसी के सामने हाथ नहीं फैलाया। शादी के बाद उन्होंने मुझे राजकुमारी की तरह रखा। वो बढ़िया पैसा कमा रहे थे, बड़े म्यूजिक डायरेक्टर बन गए। मगर जब वो बीमार हुए तो सारा पैसा खत्म होने लगा। उनके इलाज के लिए हमने उनकी 1 करोड़ की गाड़ी बेच दी। विजेयता ने बताया कि जो कार आदेश ने उन्हें गिफ्ट में दी थी उसे भी उन लोगों ने बेच दिया था।

Prev Post

TV Adda: ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ से बाहर हुए आशीष…

Next Post

शाहरुख खान की तरह 18-20 घंटे काम करते हैं बेटे…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment