LOADING...

Back To Top

August 20, 2024

CineGram: राहुल गांधी को डेट करना चाहती थीं करीना कपूर, कहा था- मैं उन्हें जानना चाहूंगी, क्योंकि हम दोनों ही…

By
  • 0

CineGram: करीना कपूर ने सिमि गरेवाल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अगर उन्हें किसी को डेट पर ले जाने का मौका मिले तो वो राहुल गांधी को ले जाएंगी। वो उन्हें जानना चाहेंगी।

CineGram: कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमाम लड़कियों को पसंद हैं, लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस करीना कपूर को भी राहुल गांधी बहुत पसंद हैं, वो खुद अपने एक इंटरव्यू में इसके बारे में बोल चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ये तक कहा था कि वो राहुल के साथ डेट पर जाना चाहती हैं और उन्हें जानना चाहती हैं।

सिमि गरेवाल के साथ करीना कपूर का पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वो ये सारी बात कहती दिख रही हैं। ये वीडियो तब का है जब उन्होंने सैफ अली खान से शादी भी नहीं की थी। करीना ने कहा था कि वह राहुल गांधी के साथ डेट पर जाना चाहती हैं, क्योंकि वो उन्हें जानना चाहती हैं।

करीना से सिमि ने पूछा था कि अगर उन्हें किसी को डेट पर ले जाने का मौका मिले तो वो किसे चुनेंगी। इसपर करीना ने कहा, “क्या मुझे ये कहना चाहिए, क्योंकि मुझे नहीं लगता मुझे ये कहना चाहिए। ये विवादित हो सकता है, क्योंकि मैं उन्हें जानना चाहती हूं, राहुल गांधी। मैं उन्हें जानना पसंद करूंगी।”

Prev Post

‘ये घिनौना काम करते हुए उन्हें अपनी मां-बहन का ख्याल…

Next Post

South Adda: लाश के सामने बॉयफ्रेंड से बनाए संबंध, फिर…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment