LOADING...

Back To Top

January 3, 2025

CineGram: ‘शोले’ पर भी चली थी सेंसर बोर्ड की कैंची, काटा गया था गब्बर सिंह का ये खौफनाक सीन

By
  • 0

CineGram: ‘शोले’ फिल्म में गब्बर के जो सीन थे उनमें से कुछ काटे गए थे। ओल्ड इज गोल्ड फिल्म्स नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ऐसे ही सीन की तस्वीर शेयर की गई है।

CineGram: 1975 में आई फिल्म ‘शोले’ हर किसी ने देखी है और आज 49 साल बीत जाने के बाद भी इस फिल्म का क्रेज कम नहीं हुआ है। फिल्म की स्टार कास्ट, उनकी एक्टिंग, फिल्म के डायलॉग,गाने और सीन सब कुछ बेहद जबरदस्त है। मगर क्या आप जानते हैं कि ‘शोले’ पर भी मुसीबत के बादल छा गए थे। दरअसल सेंसर बोर्ड को इसके एक सीन से आपत्ति थी, अगर उस सीन को ना हटाया जाता तो इसे सेंसर बोर्ड की तरफ से हरी झंडी न मिलती।

इस फिल्म को लेकर कई तरह के किस्से सामने आते रहते हैं। मगर हम आज उस सीन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें अमजद खान के किरदार गब्बर की क्रूरता दिखाई गई थी, इसे देखकर दिमाग परेशान हो सकता था, इसलिए इसे काट दिया गया था। इसके अलावा भी कई सीन पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली थी, लेकिन सालों बाद एक सीन की तस्वीर सामने आई है।

इस तस्वीर में वो सीन दिखाया गया है जिसमें सचिन पिलगांवकर दर्दनाक हालत में जमीन पर पड़े हैं और अमजद खान यानी गब्बर बेरहमी से उनके बाल खींचकर उन्हें मार रहे हैं। ये सीन शूट किया गया था मगर खौफनाक होने के कारण इसे फिल्म में दिखाया नहीं गया था। मेकर्स की तरफ से इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई थी मगर इस सीन को फिल्म में नहीं दिखाया गया। ओल्ड इज गोल्ड नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर इस सीन की तस्वीर शेयर की गई है।

अमिताभ ने कहा था कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जया बच्चन प्रेग्नेंट थीं। इस वजह से वो कई बार अपनी बेटी श्वेता बच्चन से ये कहते हैं कि उन्होंने भी इस फिल्म में काम किया हैं। इस दौरान फिल्म से जुड़े कई किस्से शेयर किए गए। उनके बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Prev Post

Bigg Boss 18 से इस हफ्ते कट सकता है ईशा…

Next Post

Paatal Lok 2: इंतजार हुआ खत्म, प्राइम वीडियो पर इस…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment