Confirm Tatkal Ticket: ट्रेन में पक्की होगी सीट अगर इस तरह करेंगे बुक! जानें IRCTC से कन्फर्म तत्काल रेल टिकट पाने के नुस्खे
how to book confrim tatkal ticket booking: IRCTC से कन्फर्म तत्काल टिकट बुक करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जाानें इनके बारे में…
Tips to Book Confirm Tatkal Ticket: त्यौहार का समय हो या किसी भी आम दिन अगर हमें अचानक शहर से बाहर जाना हो और रेल टिकट बुक करें तो ऐसा बहुत कम होता है कि जनरल टिकट उपलब्ध हो। आमतौर पर ऐसे वक्त में काम आता है IRCTC का तत्काल बुकिंग (Tatkal Booking) फीचर। जी हां इस आईआरसीटीसी के इस फीचर से हर दिन लाखों लोगों को फायदा मिलता है। लेकिन Confirm Tatkal Ticket पाना इतना आसान नहीं है, सीटों की कम उपलब्धता और डिमांड ज्यादा होने के चलते मारामारी बहुत ज्यादा होती है। ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करने के दौरान कन्फर्म टिकट पाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
गौर करने वाली बात है कि तत्काल रेल टिकट के लिए एक दिन पहले टिकट बुक किया जा सकता है। फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड एसी क्लास के लिए सुबह 10 बजे तत्काल बुकिंग विंडो (Tatkal Booking Window) ओपन होती है जबकि स्लीपर और सेकेंड सिटिंग के लिए 11 बजे से टिकट बुक किया जा सकता है। ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करने का फायदा यह है कि आपको काउंटर पर लाइन में नहीं लगना पड़ता और ना ही कहीं आना-जाना होता है। ऑनलाइन तत्काल बुकिंग का सारा खेल चंद मिनट नहीं बल्कि चंद सेकंड का होता है। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिनसे आप तेजी से तत्काल रेल टिकट बुक कर सकते हैं और इमरजेंसी में कन्फर्म टिकट पा सकते हैं।