LOADING...

Back To Top

August 22, 2024

DDA Housing Scheme 2024: डीडीए सस्ता घर हाउसिंग स्कीम, इस दिन से 40000 फ्लैट का रजिस्ट्रेशन, घर बैठे यूं करें अप्लाई, जानें किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत

By
  • 0

DDA Housing Scheme 2024: डीडीए हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत कुल 40 हजार फ्लैट सेल के लिए उपलब्ध होंगे। जानें डिटेल, अप्लाई करने का तरीका…

DDA Housing Scheme 2024: निम्न-आय वर्ग (LIG) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(EWS) की घर की जरूरत पूरा करने के लिए दिल्ली डिवेलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने सस्ता घर हाउसिंग स्कीम (Sasta Ghar Housing Scheme) लॉन्च की है। दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए की इस स्कीम के तहत कुल 39,573 फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे। इन घरों को अफॉर्डेबल, मिड-इनकम और हाई-इनकम कैटेगिरी में ऑफर किया जाएगा।

सस्ता घर हाउसिंग स्कीम के तहत करीब 34,000 फ्लैट्स खासतौर पर EWS और LIG कैटेगिरी के लिए होंगे। डीडीए के इन घरों की शुरुआती कीमत 11.5 लाख रुपये होगी। इस स्कीम के तहत दिल्ली के अलग-अलग एरिया जैसे रामगढ़ कॉलोनी, सिरसापुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी और नरेला में फ्लैट्स बनाए जाएंगे।

इन फ्लैट्स का आवंटन पहले आओ, पहले पाओ (first-come, first-served) के आधार पर होगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जरूरतमंद लोग इस स्कीम के तहत आवेदन कर सकें। इस स्कीम के साथ ही दो अन्य स्कीमों के लॉन्च का फैसला 6 अगस्त, 2024 को दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित हुई DDA की एक मीटिंग के दौरान लिया गया।

सस्ता घर हाउसिंग स्कीम के अलावा, डीडीए अपनी जनरल हाउसिंग स्कीम 2024 (General Housing Scheme 2024) के तहत भी फ्लैट ऑफर कर रही है। इस स्कीम में हाई इनकम ग्रुप (High Income Group) यानी HIG, मिडिल इनकम ग्रुप Middle Income Group यानी MIG, LIG और EWS कैटेगिरी में फ्लैट बनाए जाएंगे।

नीता अंबानी की इनकम कितनी है? मुकेश अंबानी को रिलायंस से मिलती है कितनी सैलरी? अंबानी परिवार की नेट वर्थ जान चौंक जाएंगे

DDA Sasta Ghar Housing Scheme 2024 Date, Time: समय व तारीख
करीब 5400 फ्लैट इस स्कीम में 2023 के दाम पर उपलब्ध होंगे। डीडीए के इन घरों की कीमत 29 लाख रुपये से शुरू होती है और ये फ्लैट्स जसोला, लोकनायकपुरम व नरेला जैसे इलाकों में हैं। इसके अलावा डीडीए की योजना दिल्ली में बड़े स्तर पर करीब 173 प्रीमियम फ्लैट ऑफर करने की भी है।

Prev Post

Railway News: रेलवे ने इन एक्सप्रेस ट्रेनों का बदल दिया…

Next Post

Investment Planning: टैक्स बचाने वाली टॉप सरकारी बचत योजनाएं, जानिए…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment