Delhi: द्वारका में आकाश अस्पताल की निर्माणाधीन बेसमेंट की दीवार गिरी, एक महिला की मौत; नौ घायल
दिल्ली के सेक्टर 12 द्वारका में आकाश अस्पताल की निर्माणाधीन बेसमेंट की दीवार गिर गई है। हादसे में वहां काम कर रही एक महिला की मौत हो गई, जबकि मलबे के नीचे दबकर नौ मजदूर घायल हो गए।
द्वारका सेक्टर- 12 इलाके में आकाश अस्पताल के निर्माणाधीन बेसमेंट की दीवार अचानक ढह गई। हादसे में वहां काम कर रही एक महिला की मौत हो गई, जबकि मलबे के नीचे दबकर नौ मजदूर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों की मदद से सभी मजदूरों को मलबे से बाहर निकाल कर द्वारका सेक्टर तीन स्थित आकाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देवी नाम की महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।