Delhi Elections: दिल्ली में क्या वोटर लिस्ट के साथ हुआ खिलवाड़? बीजेपी ने जारी कर दिए लोकसभा और विधानसभा के आंकड़े
Delhi Elections: दिल्ली में क्या वोटर लिस्ट के साथ हुआ खिलवाड़? बीजेपी ने जारी कर दिए लोकसभा और विधानसभा के आंकड़े
Delhi Vidhan Sabha Chunav: दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि विधानसभा चुनाव जीतना है तो अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी किस निचले स्तर तक जा सकती है। आज उसकी एक बानगी हम आपको दिखाते हैं।
Delhi Vidhan Sabha Chunav: दिल्ली के विधानसभा चुनावों का ऐलान होने में महज कुछ ही दिनों का वक्त बाकी है। इससे पहले आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच में आरोप-प्रत्यारोप जारी है। आज दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हम आपको इस बात के सबूत दिखा रहे हैं कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सत्ता में बने रहने के लिए कितनी बेताब है।
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘विधानसभा चुनाव जीतना है तो अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी किस निचले स्तर तक जा सकती है। आज उसकी एक बानगी हम आपको दिखाते हैं। वो दिखाने से पहले थोड़ा सा आंकड़ों पर गौर करिए। 2014 का लोकसभा चुनाव होता है। दिल्ली में वोटर्स की संख्या 1.19 करोड़ थी। 2015 के विधानसभा चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या बढ़कर 1.34 करोड़ हो गई।’
वीरेंद्र सचदेवा ने दिए आंकड़े
केजरीवाल की महिला सम्मान योजना की होगी जांच
कांग्रेस ने भी अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने भी पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, ‘ये वही अरविंद केजरीवाल हैं जिन्होंने अपने ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ आंदोलन के दौरान आरएसएस और बीजेपी की मदद ली थी। ये वही पार्टी है जिसने हरियाणा में बीजेपी को हमारे वोट काटने में मदद की। वे कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने और बीजेपी की मदद करने के लिए हर जगह जाते है। बीजेपी दिल्ली में आप को कभी नहीं हरा सकती। वे (आप) यह जानते हैं और इसलिए वे हम पर हमला कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल कब सड़क पर आए और बीजेपी के खिलाफ बड़े मुद्दों जैसे सरकार द्वारा बड़े उद्योगपतियों की मदद करने और सांप्रदायिकता के मुद्दे पर विरोध किया। कांग्रेस यह सब करती है और सरकार का विरोध करती है। वे सिर्फ अपनी छवि बचाने के लिए कहते हैं कि सरकार (केंद्र) उन्हें काम नहीं करने देती, लेकिन कभी किसी तरह का सबूत नहीं दिया।’ केजरीवाल पर केस, एलजी की मंजूरी…फिर खुला शराब घोटाले का जिन्न पढ़ें पूरी खबर…