LOADING...

Back To Top

January 3, 2025

Delhi Elections: ‘मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था’, अरविंद केजरीवाल पर इशारों ही इशारों में पीएम मोदी ने कसा तंज

By
  • 0

PM Modi Jabs Arvind Kejriwal: पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों से दिल्ली एक बड़ी आप-दा से घिरी है। अन्ना हजारे को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आप-दा में धकेल दिया। शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, भर्तियों के नाम पर घोटाला।

दिल्ली को आपदा ने घेर लिया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों से दिल्ली एक बड़ी आप-दा से घिरी है। अन्ना हजारे को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आप-दा में धकेल दिया। शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, भर्तियों के नाम पर घोटाला। ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे, लेकिन ये लोग आप-दा बनकर दिल्ली पर टूट पड़े हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं विशेष रूप से उन साथियों को, उन माताओं, बहनों ​को बधाई देता हूं, जिनकी एक तरह से नई जिंदगी शुरू हो रही है। झुग्गी की जगह पक्का घर, अपना घर। ये नई शुरुआत ही तो है। जिनको ये घर मिले हैं, ये उनके स्वाभिमान का घर है, ये आत्मसम्मान का घर है, ये नई आशाओं और नए सपनों का घर है। मैं आप सभी की खुशियों में आपके उत्सव का हिस्सा बनने यहां आया हूं।’

Prev Post

Akhada Tradition: क्या होता है अखाड़ा? क्यों हुई इसकी शुरुआत;…

Next Post

Know Your City: मुगल काल में शुरू हुआ था कालीन…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment