Delhi Elections 2025: ‘मैं 10 करोड़ रुपये मांगूंगा’, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित बोले- CM आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ करूंगा मानहानि केस
Delhi Elections 2025: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि मैं सीएम आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ आपराधिक और दीवानी मानहानि का केस करूंगा। मैं उनसे 10 करोड़ रुपये मांगूंगा। मैं यमुना सफाई के लिए 5 करोड़ रुपये और दिल्ली में प्रदूषण की समस्या के लिए 5 करोड़ रुपये दान करूंगा।
Delhi Assembly Elections: दिल्ली में विधानसभा चुनावों का ऐलान होने में महज कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। इससे पहले सियासी दलों का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी है। अब नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने कहा कि वह सीएम आतिशी और आप सांसद संजय सिंह के खिलाफ सिविल और क्रिमिनल मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।
पूर्व सीएम के बेटे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘एक तो सीएम आतिशी ने पांच-छह दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात को कहा कि मुझे भारतीय जनता पार्टी से सैंकड़ों करोड़ो रुपये मिलते हैं। तो मुझे याद आया कि पिछले 10-12 सालों से जिस तरह से इन्होंने नियमित तरीके से मुझ पर और कांग्रेस पर और मेरी माताजी पर जो एक-एक करके हमले किए थे। भ्रष्टाचार को लेकर कुछ सवाल उठाना चाहता हूं और 12-13 सालों से मैं जिन सवालों का जवाब पूछ रहा हूं या तो आम आदमी पार्टी इन सवालों का जवाब दे या फिर सवालों को पूछना बंद करें।’
आप सरकार 10 साल बाद हिसाब दे रही- संदीप दीक्षित
केजरीवाल-सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर BJP का बड़ा हमला
अरविंद केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का हमला
नई दिल्ली विधानसभा सीट के उम्मीदवार ने कहा, ‘आपने इस देश में हल्ला कर दिया था लोकपाल के नाम पर। दिल्ली में लोकायुक्त तो हैं। जब आपके पास फाइलें और सबूत थे तो आप लोकायुक्त के पास में क्यों नहीं गए। आपने हाई कोर्ट में चिट्ठी क्यों नहीं भेजी। वे (अरविंद केजरीवाल) शीला दीक्षित सरकार के खिलाफ 360 पन्नों के सबूत लेकर घूमते थे। भारतीय जनता पार्टी के विजय कुमार मल्होत्रा ने मुझे बताया कि सीएम बनने के बाद बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल अरविंद केजरीवाल से मिला और सबूत मांगा। अरविंद केजरीवाल ने 360 अखबारों की कटिंग दिखाईं। वे पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने सबूत के तौर पर अखबारों की कटिंग दी।’