Delhi Elections: ‘सोशल मीडिया Reels और Press Conference में सब कुछ अच्छा दिखता है’, केजरीवाल की नीयत पर भड़कीं स्वाति मालीवाल
Delhi Elections: ‘सोशल मीडिया Reels और Press Conference में सब कुछ अच्छा दिखता है’, केजरीवाल की नीयत पर भड़कीं स्वाति मालीवाल
Delhi Elections 2025: आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि सोशल मीडिया रील्स और प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब कुछ दिखता है। हकीकत देखने की ना नियत है अच्छा ना नजर।
Delhi Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में अब महज कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। साथ ही आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल भी अपनी ही पार्टी पर हमलावर है। कभी वह पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को टूटी सड़कों को लेकर घेरती हैं तो कभी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी की वजह से वह आतिशी पर भी निशाना साधती हैं। रविवार को उन्होंने पूर्व दिल्ली के एक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया है। महिलाओं और बुजुर्गों के सम्मान की बात करने वालों की सच्चाई आप दिल्ली में देखें।
पूर्व दिल्ली के एक अस्पताल इहबास का औचक निरीक्षण करने के बाद आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट की है। उन्होंने लिखा, ‘लोग अस्पताल के बाहर सड़क पर ठंड में दवा लेने के उपाय जानते हैं। सुबह काउंटर खुलता है, भीड़ किसी भी तरह की सूची में होती है तो औषधियां नहीं। इस अस्पताल के बाहर मुझे 70-80 साल के बुजुर्ग और महिलाएं ठंड में ठिठुरते मिले। ये है बुजुर्ग और महिलाओं का सम्मान? ना शौचालय साफ हैं, ना पीने को पानी। सोशल मीडिया रील्स और प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब कुछ दिखता है। हकीकत देखने की ना नियत है अच्छा ना नजर।’
जीटीबी अस्पताल का भी किया था औचक निरीक्षण
सुनीता केजरीवाल की पोस्ट पर बिफरीं स्वाति मालीवाल
जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं- स्वाति मालीवाल
स्वाति मालीवाल ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुर विधानसभा का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली को लंदन-पेरिस बनाने का सपना छिपा हुआ भंडार बनाकर रखना। उन्होंने पूर्व पीएम और आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में सड़कें ही नहीं हैं, जगह-जगह सड़कें बनी हुई हैं, जगह-जगह सड़कें बह रही हैं। जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं है, महिलाएं रह रही हैं हमें सड़क-नाली बोलकर दो, हम सही सलामत कमाई खा रहे हैं। दिल्ली का ऐसा हाल आज तक कभी नहीं हुआ। दुनिया के सबसे गरीब देशों में भी ऐसा हाल नहीं देखने को मिलेगा। स्वाति मालीवाल दिल्ली चुनाव में BJP की कितनी मदद कर पाएंगी? पढ़ें पूरी खबर…