LOADING...

Back To Top

August 3, 2024

Delhi Premier League: दिल्ली प्रीमियर लीग के लिए इस टीम के साथ जुड़े ऋषभ पंत, इशांत शर्मा और हर्षित राणा; देखिए पूरी टीमों की लिस्ट

By
  • 0

Delhi Premier League: दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए हुई नीलामी में 270 खिलाड़ियों पर बोली लगी।

Delhi Premier League 2024: दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के लिए शुक्रवार को खिलाड़िओं का ड्राफ्ट निकाला गया जिसमें ऋषभ पंत, इशांत शर्मा, यश ढुल, आयुष बदोनी, अनुज रावत और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों पर सभी फ्रेंचाइजियों की नजर रही। इस ड्राफ्ट में 270 खिलाड़ी शामिल थे जिसमें भारत, आईपीएल, नेशनल और अंडर-19 में खेलने वाले प्लेयर्स शामिल थे।

इस लीग के पहले सीजन में भारत के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत पुरानी दिल्ली 6 के लिए खेलते हुए नजर आएंगे जबकि पंत की टीम का हिस्सा भी टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी होंगे। इस नीलामी में भारत के लिए हाल ही में टी20 प्रारूप में खेलने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने खरीदा जबकि रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए कप्तानी करने वाले यश ढुल को सेंट्रल दिल्ली किंग्स फ्रेंचाइजी ने खरीदा।

पुरानी दिल्ली 6 ने पंत और इशांत के इर्द-गिर्द एक मजबूत टीम बनाई और इस फ्रेंचाइजी ने ललित यादव और बल्लेबाज ऑलराउंडर शिवम शर्मा को भी अपने साथ जोड़ा। पुरानी दिल्ली 6 ने 20 साल के ओपनर बल्लेबाज और स्पिनर अर्पित राणा के साथ दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रिंस यादव को भी अपने साथ जोड़ा।

इस लीग के पहले सीजन के लिए हुई नीलामी में वेस्ट दिल्ली लायंस की पहली ड्राफ्ट पिक मुंबई इंडियंस के ऑल राउंडर खिलाड़ी ऋतिक शौकीन थे, जबकि तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को उन्होंने अगली पिक के रूप में चुना गया। मध्यक्रम के बल्लेबाज देव लाकड़ा, गेंदबाजी ऑलराउंडर दीपक पुनिया और ऑफ स्पिनर शिवांक वशिष्ठ भी टीम की पहली पांच पिक्स में शामिल थे। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने घातक तेज गेंदबाज हर्षित राणा को अपने ड्राफ्ट पिक के रूप में चुना। आपको बता दें हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था और सिर्फ 13 मैचों में 19 विकेट चटकाए थे साथ ही इस वक्त वो टीम इंडिया के साथ भारतीय दौरे पर हैं।

इस नीलामी में स्ट्राइकर्स ने लेग स्पिनर सुयश शर्मा को अपनी टीम में शामिल किया जो केकेआर की हालिया जीत (आईपीएल 2024 का खिताब जीतने वाली टीम) में मध्यम गति के गेंदबाज प्रांशु विजयरन, पूर्व भारतीय अंडर-19 खिलाड़ी वैभव कांडपाल और क्षितिज शर्मा के साथ इस टीम का हिस्सा थे। सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने अपने ड्राफ्ट की शुरुआत शानदार बल्लेबाज और भारत के पूर्व अंडर-19 कप्तान यश ढुल और दाएं हाथ के लेग स्पिनर प्रिंस चौधरी को टीम में शामिल करके की। इसके अलावा इस फ्रेंचाइजी ने अपने साथ ओपनर बल्लेबाज हितेन दलाल, ऑलराउंडर जोंटी सिद्धू और विकेटकीपर बल्लेबाज लक्ष्य थरेजा को भी जोड़ा।

ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल में नियमित रूप से खेलने वाले आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत को खरीदा, जबकि तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह भी इस टीम के साथ जुड़े। राइडर्स ने अपनी बल्लेबाजी इकाई को मजबूत करने के लिए हिम्मत सिंह, मध्यम गति के गेंदबाज हिमांशु चौहान और धीमी गति के बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हर्ष त्यागी को भी टीम में शामिल किया। इस नीलामी में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने आयुष बदोनी को अपने साथ जोड़ा जो आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स का हिस्सा थे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलदीप यादव के साथ-साथ साउथ दिल्ली ने 23 वर्षीय प्रियांश आर्य और बल्लेबाजी ऑलराउंडर सुमित माथुर को भी खरीदा।

Prev Post

मोहम्मद शमी की भारतीय टीम में वापसी के लिए क्या…

Next Post

IND vs SL 2nd ODI Pitch Report, Weather: कोलंबो में…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment