Delhi Traffic Advisory: दिल्ली वाले ध्यान दें! अगर आप जा रहे बाहर तो देख लें पुलिस की ये एडवाइजरी, कई सड़कें रहेंगी बंद
Delhi Police Issue Traffic Advisory: प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अशोक विहार के जेलरवाला बाग में झुग्गी बस्तियों की जगह इन-सीटू विकास परियोजना के तहत बने 1,675 फ्लैटों को सौंपेंगे और फिर एक रैली को भी संबोधित करेंगे।
Delhi Traffic Advisory: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी के कार्यक्रम के चलते कई सड़कें बंद रहने वाली हैं और कुछ पर डायवर्जन भी किया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने लोगों से कुछ सड़कों पर जाने से बचने की सलाह दी है। प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं।
एडवाइजरी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अशोक विहार के जेलरवाला बाग में झुग्गी बस्तियों की जगह इन-सीटू विकास परियोजना के तहत बने 1,675 फ्लैटों को सौंपेंगे और फिर एक रैली को भी संबोधित करेंगे। इसमें कहा गया है कि रैली में कई लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इससे आसपास की सड़कों पर भारी जाम लगने की संभावना है।
पीएम मोदी रामलीला मैदान में एक रैली को भी करेंगे संबोधित
वीर सावरकर कॉलेज, झुग्गी-झोपड़ी वालों को घर… चुनावी मौसम में आज दिल्ली को सौगात देंगे PM मोदी
कौन-कौन सी सड़कें रहेंगी बंद
अब बात करें कि पीएम मोदी के दौरे के दौरान कौन-कौन सी सड़कें बंद रहेंगी तो इनमें मॉल रोड (रिंग रोड), हकीकत नगर रेड लाइट से आजादपुर चौक तक की सड़क शामिल है। इसके अलावा भामाशाह मार्ग मॉडल टाउन-1 से नानक पियो तक। लाला अचिंतम मार्ग और ब्रह्मा कुमारी मार्ग गुजरांवाला और डेरावल क्षेत्रों में। नाहर सिंह मार्ग प्रेमबारी चौक से इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन तक बंद रहेगा। साथ ही गुलाब सिंह मार्ग सत्यवती कॉलेज से प्रेरणा चौक तक। स्वामी नारायण मार्ग दिल्ली जल बोर्ड रेड लाइट से लक्ष्मीबाई कॉलेज तक और इसके अलावा महात्मा गांधी मार्ग ब्रिटानिया चौक से आजादपुर तक भी बंद रहेगा। घुसपैठियों ने आपका रोजगार आपकी रोटी छीन ली पढ़ें पीएम मोदी का पूरा संबोधन…