LOADING...

Back To Top

September 2, 2024

ED की टीम मेरे घर मुझे गिरफ्तार करने पहुंची… AAP विधायक अमानतुल्लाह खान का बड़ा दावा

By
  • 0

अमानतुल्लाह खान ने कहा कि अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कठपुतली ED मेरे घर पर पहुंच चुकी है।

आम आदमी पार्टी (AAP) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने दावा किया कि मेरे घर पर अभी ईडी के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे हैं। अमानतुल्लाह खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं को ED परेशान करने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।

अमानतुल्लाह खान ने कहा, “अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कठपुतली ED मेरे घर पर पहुंच चुकी है। मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा। ईमानदारी से अवाम की खिदमत करना गुनाह है? आखिर ये तानाशाही कब तक?”

आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा, “अभी सुबह के 7 बजे हैं। ईडी सर्च वारंट के नाम पर मुझे गिरफ्तार करने मेरे आवास पर आई है। मेरी सास को कैंसर हो गया है। चार दिन पहले उनका ऑपरेशन हुआ था। वह मेरे घर पर भी हैं। मैंने उन्हें (ईडी) लिखा है और मैंने हर नोटिस का जवाब दिया है। उनका एकमात्र मकसद मुझे गिरफ्तार करना और हमारा काम बंद करना है। पिछले दो साल से ये लोग मुझे परेशान कर रहे हैं। मेरे खिलाफ फर्जी मुकदमे। वे न केवल मेरे लिए बल्कि मेरी पूरी पार्टी के लिए हर दिन कुछ न कुछ समस्या पैदा कर रहे हैं। हम न तो उनके सामने झुकने वाले हैं और न ही हम उनसे डरने वाले हैं। मुझे उम्मीद है कि जिस तरह हमें पहले अदालत में न्याय मिला, इस बार भी हमें न्याय मिलेगा।”

सजा-ए-मौत! रेप के खिलाफ बंगाल सरकार पेश करेगी आज बिल, CM ममता को मिला बीजेपी का समर्थन

Prev Post

सजा-ए-मौत! रेप के खिलाफ बंगाल सरकार पेश करेगी आज बिल,…

Next Post

Blog: स्पेस रिसर्च में भारत बन गया है बड़ा खिलाड़ी,…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment