LOADING...

Back To Top

September 3, 2024

Emergency पर छिड़े विवाद के बीच कंगना रनौत ने किया ‘भारत भाग्य विधाता’ का ऐलान, लोग बोले- पहले एक तो रिलीज कर लो

By
  • 0

Bharat Bhagya Vidhata: कंगना रनौत ‘इमरजेंसी’ के बाद नई फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ लेकर आ रही हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर फैंस को दी है।

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ इस वक्त विवादों में घिरी है। इस फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है और इसे बैन करने की मांग हो रही है। पहले ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी तारीख टाल दी गई है। इसी बीच कंगना रनौत ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया है। कंगना ने ट्विटर पर अपकमिंग फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ की घोषणा की है।

कंगना ने टीम के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “बड़े पर्दे पर वास्तविक जीवन की वीरता के जादू का अनुभव करें!प्रतिभाशाली निर्माता जोड़ी बबीता आशिवाल और आदि शर्मा और दूरदर्शी निर्देशक-लेखक मनोज तापड़िया के साथ गुमनाम नायकों को एक सिनेमाई श्रद्धांजलि, ‘भारत भाग्य विधाता’ की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यूनोइया फिल्म्स और फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट ‘भारत भाग्य विधाता’ के साथ अपने पहले मेडन वेंचर की शुरुआत कर रहे हैं। #BharatBhhagyaViddhata दर्शकों को आशा, साहस की भावना प्रेरित करते हुए गहराई से प्रभावित करने का वादा करती है।”

कंगना रनौत की एक बड़ी फिल्म पर खतरे की तलवार लटकी हुई है। इसी बीच उनका नई फिल्म का ऐलान करना नेटिजन्स को समझ नहीं आ रहा है। वहीं कुछ ऐसे भी है जिन्होंने कंगना को नई फिल्म के लिए बधाई दी है। एक यूजर ने लिखा है, “पहले इमरजेंसी तो रिलीज कर लेते।” एक यूजर ने लिखा, “इंतजार कर रहे हैं, जल्द ही इसके और अपडेट देना।” एक यूजर ने लिखा, “अच्छी फिल्मो का इंतजार। मजा आयेगा, तुम सर्वोच्च, तुम सर्वश्रेष्ठ, तुम सर्वोत्तम,  तुम सर्वोपरि। तुम ही तुम…..ओ भारत की नारी, रहना सब पे भारी।”

Prev Post

‘औरतों को कमरे से बुरी हालत में निकलते देखा’, सोमी…

Next Post

‘दुनिया में पुरुषों के कैंसर मामलों में होगी 84.3% की…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment