ENG vs SL: इंग्लैंड ने किया पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग XI का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया गया टीम का उप-कप्तान
इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ 21 अगस्त से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।
ENG vs SL: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 अगस्त से खेला जाएगा और इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। हैरी ब्रुक को टीम का उप-कप्तान इन तीन टेस्ट मैचों के लिए बनाया गया है तो वहीं बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में ओली पोप टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। ब्रुक की इंग्लैंड टेस्ट टीम में वेस्टइंडीज के खिलाफ वापसी हुई थी और इस टेस्ट सीरीज में वो ओली पोप के सहायक होंगे।
श्रीलंका के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में टीम के नियमित कप्तान बेन स्टोक्स नहीं हैं तो वहीं टीम के ओपनर बल्लेबाज जैक क्राउली भी इंजरी की वजह से टेस्ट टीम से बाहर हैं। जैक की जगह अब ओपनिंग की जिम्मेदारी डैन लॉरेंस निभाएंगे और वो बेन डकेट के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।
तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स भी जून 2023 के बाद पहली बार इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में वापसी कर रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद शोएब बशीर टीम के मुख्य स्पिनर की भूमिका निभाएंगे। श्रीलंका ने इस मैच के लिए अभी अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है। इस टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन और मार्क वुड की मौजूदगी में शानदार दिख रही है।
पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
डैन लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक (उप-कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, मार्क वुड, शोएब बशीर।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम
धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुष्का, पथुम निसांका, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, निसाला थरका, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जेफरी वांडरसे, मिलन रथनायके।