LOADING...

Back To Top

September 3, 2024

Gold-Silver Price Today: लगातार सस्ता हो रहा सोना, चेक करें आपके शहर में क्या है आज गोल्ड और सिल्वर का रेट

By
  • 0

Gold-Silver Price in India (आज के सोने चांदी का भाव ): आपके शहर में क्या है आज सोने-चांदी का रेट?

Gold and silver rates today, September 2: भारत में आज यानी 2 सितंबर 2024 (सोमवार) को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 71,740 रह गया। यानी 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 7,174 रुपये है। वहीं 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट 65,762 रुपये है।

गौर करने वाली बात है कि पिछले एक हफ्ते में 24 कैरेट गोल्ड के रेट में 0.05 प्रतिशत की गिरावट हुई है। वहीं पिछले 10 दिन की बात करें तो इस पीली धातु के दाम 0.65 फीसदी तक बढ़े हैं। आज चांदी के भाव की बात करें तो 10 ग्राम सिल्वर का रेट 849.3 रुपये है।

राजधानी दिल्ली में आज यानी 2 सितंबर 2024 को गोल्ड का भाव 71,620 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि 30 अगस्त को यह 71,610/10 ग्राम पर था। वहीं 26 अगस्त यानी पिछले हफ्ते यह भाव 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

दिल्ली में आज चांदी का रेट 84,790 रुपये प्रति किलोग्राम है। जबकि 30 अगस्त को यह 84,770 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर मिल रही थी। वहीं पिछले हफ्ते, 26 अगस्त को इसका दाम 85,700 रुपये प्रति किलोग्राम था।

Share Market News: ऑल-टाइम हाई पर शेयर बाजार, Sensex 200 पॉइन्ट चढ़ा, Nifty ने पार किया 25300 का आंकड़ा

दिल्ली में चांदी का रेट:Silver rate in Delhi
मुंबई में गोल्ड का भाव आज 71,740 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि 30 अगस्त को इसका भाव 71,730 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं 26 अगस्त यानी पिछले हफ्ते मुंबई में 10 ग्राम सोने का रेट 72,130 रुपये था।

Prev Post

AP Dhillon Firing: क्यों निशाने पर हैं पंजाबी गायक, कैसे…

Next Post

Top 5 Largest Economies in World: दुनिया की 5 सबसे…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment