LOADING...

Back To Top

December 29, 2024

Happy Christmas Day 2024 Wishes Stickers: सबसे खास अंदाज में विश करें क्रिसमस 2024, जानें WhatsApp पर स्टिकर्स भेजने का पूरा तरीका

By
  • 0

Happy Christmas Day 2024 WhatsApp Wishes Stickers, Images: व्हाट्सऐप यूजर्स आसानी से मजेदार स्टिकर्स भेजकर अपने दोस्तों-परिवार को क्रिसमस की बधाई दे सकते हैं। जानें शानदार मैसेज, स्टिकर्स और इमेज भेजने का तरीका…

Happy Christmas Day 2024 WhatsApp Wishes Stickers: एक बार फिर साल का ‘बड़ा दिन’ दिन आ गया है और भारत समेत दुनियाभर में क्रिसमस की धूम है। क्रिसमस की छुट्टियों में लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताते हैं। क्रिसमस के इस दिन लोग अपने सहकर्मियों, दोस्तों और परिवार के लोगों को बधाई मैसेज भी भेजते हैं। लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो काम के सिलसिले में या किन्हीं और कारणों से अपने परिवार-दोस्तों से दूर रहते हैं। लेकिन टेक्नोलॉजी ने दूर बैठे लोगों को भी पास ला दिया है और इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने इस दूरी को पाट दिया है। Meta के मालिकाना हक वाले मैसेजिंगि ऐप के जरिए आप अब कहीं से भी क्रिसमस विश (Christmas Wish) कर सकते हैं। आपको बताते हैं अलग-अलग डिजाइन वाले इंटरैक्टिव स्टिकर्स को भेजने का तरीका…

व्हाट्सऐप पर कैसे भेजें क्रिसमस स्टिकर्स (Christmas stickers on WhatsApp)

आपको बताते हैं कि तरह आप ‘Merry Christmas और Happy New Year’ जैसे आम टेक्स्ट की जगह इंटरैक्टिव लगने वाले क्रिसमस थीम स्टिकर के साथ बधाई दे सकते हैं। व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स में क्रिसमस स्टिकर्स के साथ मैसेज भेजना अब बेहद आसान हो गया है। जानें किस तरह आप इन प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तों व परिवार को क्रिसमस के शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

-व्हाट्सऐप पर क्रिसमस स्टिकर्स भेजने के लिए सबसे पहले Google Play Store से स्टिकर पैक डाउनलोड करें। इसके लिए प्ले स्टोर पर जाएं और फिर ‘Christmas stickers’ लिखकर सर्च करें। यहां आपको कई सारे रिजल्टस देखने को मिल जाएंगे।

-अब आप कोई भी क्रिसमस स्टिकर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप इंस्टॉल होने के बाद आपको व्हाट्सऐप में कई सारे स्टिकर पैक दिख जाएंगे। WhatsApp में जाएं और फिर इन ऐप के पास दिख रहे Add (+) बटन पर टैप करें।

-व्हाट्सऐप पर जितने स्टिकर ऐप आप चाहते हैं उन्हें एड करने के लिए इन बटन पर टैप कर दें।

-एक बार ऐप में एड होने के बाद आप इन व्हाट्सऐप स्टिकर्स को व्हाट्सऐप पर किसी को भी विश करने के लिए भेज सकते हैं।

-इसके लिए सबसे पहले किसी चैट में जाएं और फिर स्टिकर्स खोजने के लिए emoji सेक्शन में जाकर दांयी तरफ दिख रहे Stickers आइकन पर टैप करें।

-यहां आपको सारे नए क्रिसमस स्टिकर्स एक साथ दिख जाएंगे। आप अपनी पसंद का स्टिकर सिलेक्ट करके भेज सकते हैं।

-अगर आप इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स, दोस्तों को क्रिसमस थीम वाले स्टिकर्स भेजने का तरीका काफी आसान है। इसके लिए आपको Instagram के डायरेक्ट मैसेज (DM) ऑप्शन में जाएं और उस चैट विंडो को ओपन करें जिसे आप क्रिसमस स्टिकर भेजना चाहते हैं।

Prev Post

TTD Online Tickets: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के लिए शुरु हुई…

Next Post

Happy Christmas Day 2024 Wishes Stickers: क्रिसमस 2024 पर आपके…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment