Happy Krishna Janmashtami 2024 Status Video: कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो, ऐसे भेजें
Happy Shri Krishna Janmashtami 2024 Wishes WhatsApp Status Video and Images Download in Hindi (कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं व्हाट्सएप स्टेटस): जन्माष्टमी पर व्हाट्सऐप पर ऐसे शेयर करें वीडियो स्टेटस…
Happy Krishna Janmashtami 2024 Wishes WhatsApp Status Video (कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं व्हाट्सएप स्टेटस): जन्माष्टमी यानी भगवान कृष्ण का अवतरण दिवस। देशभर में कान्हा के जन्मदिन को बेहद धूमधाम से मनाया जाता है और भक्त लोग कृष्ण मंदिरों के साथ-साथ अपने घरों में भी इस त्यौहार को मनाते हैं। इस बार जन्माष्टमी का पावन पर्व 26 अगस्त (सोमवार) को मनाया जाएगा। नंदगोपाल श्रीकृष्ण के जन्मदिवस के इन दिन लोग व्हाट्सऐप स्टेटस (WhatsApp Status) भी खूब शेयर करते हैं।। आप चाहें तो फोटो, संदेश और शायरी शेयर कर सकते हैं। सोशल मीडिया के जमाने में लोग ऑनलाइन भी खूब मैसेज भेजकर बधाई देते हैं। आपको बता रहे हैं कि व्हाट्सऐप पर शेयर किए जाने वाले स्पेशल विशेज के बारे में। साथ ही जानिए कि कैसे आप अपने फोन पर व्हाट्सऐप वीडियो स्टेटस शेयर कर सकते हैं। जानें कैसे मुफ्त में आप व्हाट्सऐप पर स्टेटस वीडियो सेट कर सकते हैं।
कृष्ण जन्माष्टम के पान मौके पर आप अगर अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर वीडियो लगाना चाहते हैं तो तरीका बेहद आसान है। आप चाहें तो अपने फोन के कैमरे से शॉर्ट वीडियो शूट करके स्टेटस लगा सकते हैं। इसके अलावा, कई ऑनलाइन फोटो-वीडियो प्लेटफॉर्म भी हैं जिन पर उपलब्ध फ्री फोटो और वीडियो डाउनलोड करके अपने व्हाट्सऐप स्टेटस के तौर पर लगा सकते हैं। Pixelr, freepik और Pinterest जैसे कई प्लेटफॉर्म पर फ्री वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा देते हैं।
1.कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं।
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
2.फूलों में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी
कृष्ण की प्रेम बांसुरिया
सुन भई वो प्रेम दिवानी
जब-जब कान्हा मुरली बजाएं
दौड़ी आये राधा रानी
Happy Shri Krishna Janmashtami 2024 Wishes WhatsApp Status Video
3.माखन चोर नंद किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
वो जब गुजरे दिल की गलियों से,
हर कोई बोले वो आया मेरा नंद किशोर।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
4.हरे कृष्ण, हरे मुरारी,
पूजा करे इनकी दुनिया सारी,
आओ राधे-श्याम का नाम जपें,
मिट जाएं दुविधाएं सारी।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
5.गोकुल में जो करे निवास,
गोपियों संग जो रचाए रास।
देवकी, यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं