LOADING...

Back To Top

January 27, 2025

Haryana BJP: क्या मुसीबत में है हरियाणा की BJP सरकार? मंत्रियों और विधायकों की जीत को हाई कोर्ट में दी चुनौती

By
  • 0

Haryana BJP: क्या मुसीबत में है हरियाणा की BJP सरकार? मंत्रियों और विधायकों की जीत को हाई कोर्ट में दी चुनौती

बीते साल अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा में बड़ी जीत दर्ज करते हुए लगातार तीसरी बार सरकार बनाई थी।

Haryana BJP MLA Minister High Court Case: क्या हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार किसी मुश्किल में फंसने जा रही है। यह सवाल खड़ा होने के पीछे वजह यह है कि हरियाणा के 23 विधायकों की जीत को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है। इसमें 18 विधायक बीजेपी के हैं। इनमें से चार विधायक तो सैनी सरकार में मंत्री हैं।

इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल, कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की जीत को भी अदालत में चुनौती दी गई है। इन विधायकों और मंत्रियों के चुनाव को अवैध घोषित करने की मांग को लेकर अदालत में याचिका दायर की गई है।

ये हैं बीजेपी के मंत्री-विधायक

Delhi Elections 2025: यूपी के डिप्टी CM बृजेश पाठक को दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP ने क्यों दी बड़ी जिम्मेदारी?

Delhi Elections 2025: यूपी के डिप्टी CM बृजेश पाठक को दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP ने क्यों दी बड़ी जिम्मेदारी?

बीजेपी के जिन मंत्रियों के चुनाव को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है, उनमें आरती सिंह राव (अटेली), विपुल गोयल (फरीदाबाद), महिपाल सिंह ढांडा (पानीपत ग्रामीण) और गौरव गौतम (पलवल) शामिल हैं। इसके अलावा उचाना के विधायक देवेंद्र अत्री, बड़खल के विधायक धनेश अदलखा, होडल के बीजेपी विधायक हरिंदर सिंह, नलवा के विधायक रणबीर पनिहार, फरीदाबाद एनआईटी के विधायक सतीश कुमार फागना, दादरी के विधायक सुनील सांगवान, बावल के विधायक कृष्ण कुमार रंगा, राई की विधायक कृष्णा गहलावत, नीलोखेड़ी के विधायक भगवान दास कबीर पंथी, इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, सोनीपत के विधायक निखिल मदान, सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम, खरखौदा के विधायक पवन खरखौदा के खिलाफ अदालत में याचिकाएं दायर की गई हैं।

Prev Post

केजरीवाल के ‘शीश महल’ पर The Indian Express की खबर…

Next Post

‘सनातन धर्म वट वृक्ष है, संकट आया तो…’, ‘बंटेंगे तो…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment