LOADING...

Back To Top

August 22, 2024

India Post Scam: साइबर फ्रॉड एक मैसेज से चुरा रहे यूजर्स का पर्सनल डेटा और पैसा, जानें क्या है नया फ्रॉड, ये रहा बचने का तरीका

By
  • 0

What is India Post Scam: इंडिया पोस्ट स्कैम क्या है? जानें कैसे लोगों को फंसाकर लूटा जा रहा है पैसा…

What is India Post Scam: कई लोगों को ‘India Post’ के नाम पर एक फ्रॉड मैसेज भेजा जा रहा है। साइबर अपराधियों की तरफ से भेजे जा रहे इस फेक मैसेज का मकसद आम लोगों को टारगेट करके उनकी मेहनत की कमाई की चोरी करना है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई यूजर्स ने इस फर्जी मैसेज के मिलने की जानकारी शेयर की है। हम आपको आज बता रहे हैं कि आखिर कैसे लोगों को ‘India Post’ स्कैम के नाम पर ठगा जा रहा है। जानें क्या है यह नया ऑनलाइन स्कैम और कैसे आप खुद को इससे बचा सकते हैं।

कई लोगों को इंडिया पोस्ट के नाम से अलग-अलग अनजान फोन नंबर से मैसेज रिसीव हो रहे हैं। इसके अलावा इंडिया पोस्ट के नाम पर ईमेल के जरिए भी मैसेज भेजकर फंसाया जा रहा है। इस मैसेज में लिखा है: “Your package has arrived at the warehouse and we attempted delivery twice but were unable to due to incomplete address details within 48 hours, otherwise your package will be returned. Please update address in the link: https://indiapostpu.vip/IN… After the update is completed we will redeliver within 24 hours, India Post”

अगर कोई मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करता है और अपनी डिटेल एंटर करता है तो आप एक ऐसी वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जो देखने में एकदम आधिकारिक इंडिया पोस्ट की वेबसाइट जैसी है। इसके बाद वेबसाइट एक रैंडम ट्रैकिंग आईडी दिखाती है जिस पर डिलीवर फैल्यर का नोटिफिकेशन होता है और यूजर्स से उनका एड्रेस अपडेट करने को कहा जाता है।

इस स्कैम का असली मकसद लोगों की निजी जानकारी और पैसे चुराना है। पिछले महीने ही प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो (PIB) फैक्ट चेक यूनिट ने इस मैसेज के फेक होने की जानकारी दी थी।

क्या है नया ‘India Post’ स्कैम: What is ‘India Post’ Scam?
Jio ने फिर मचाया बवाल! 200 रुपये से कम में आया नया रिचार्ज, अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉल

Press Information Bureau (PIB) Fact Check की पोस्ट में कहा गया था, ‘इंडिया पोस्ट कभी भी ऐसे मैसेज नहीं भेजती जिसमें आर्टिकल डिलीवरी के लिए एड्रेस अपडेट करने को कहा जाए…ऐसे फ्रॉड लिंक पर क्लिक ना करें।’

Press Information Bureau (PIB) Fact Check की पोस्ट में कहा गया था, ‘इंडिया पोस्ट कभी भी ऐसे मैसेज नहीं भेजती जिसमें आर्टिकल डिलीवरी के लिए एड्रेस अपडेट करने को कहा जाए…ऐसे फ्रॉड लिंक पर क्लिक ना करें।’

कुछ ऐसे सेफ्टी टिप्स हैं जिनके इस्तेमाल से आप इस तरह का फ्रॉड अपने साथ होने से रोक सकते हैं।

-कभी भी ऐसे लिंक पर क्लिक ना करें जिनमें आपकी पर्सनल डिटेल मांगी गई हो
-मैसेज में लैंग्वेज और ग्रामर की गलतियां देखें- आमतौर पर इस तरह के फेक मैसेज में इस तरह की काफी गलतियां होती हैं।
-मैसेज भेजने वाले शख्स की कॉन्टैक्ट डिटेल हमेशा चेक करें और यह सुनिश्चित करें कि मैसेज को किसी वेरिफाइड सोर्स से भेजा गया हो।
-मांगी गई जानकारी सबमिट करने से पहले यह सोचें कि क्या वाकई आपको कोई पैकेज रिसीव होने वाला था? ये फ्रॉड जल्दबाजी बताकर लोगों को फंसाने की कोशिश करते हैं।
-मैसेज में दिए गए लिंक और ओरिजिनल वेबसाइट के लिंक के साथ हमेशा क्रॉसचेक करें।
-अगर आप इस तरह के किसी स्कैम में फंस गए हैं तो तुरंत डिवाइस को ऑफ करें, अपने बैंक को अलर्ट करें और पुलिस शिकायत दर्ज कराएं।

Prev Post

iQOO Z9s, iQOO Z9s Pro 5G: 5500mAh बड़ी बैटरी और…

Next Post

भारत का सामना करने से पहले एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment