Investment Planning: टैक्स बचाने वाली टॉप सरकारी बचत योजनाएं, जानिए PPF, NSC, SCSS, SSY और KVP पर कितना मिल रहा रिटर्न
Investment Planning PPF, NSC, Sukanya Samriddhi, SCSS, Kisan Vikas Patra: पीपीेफ, एनएससी, सुकन्या समृद्धि, SCSS, किसान विकास पत्र में मिलता है कितना ब्याज? चेक करें लेटेस्ट रेट
Investment Planning PPF, NSC, Sukanya Samriddhi, SCSS, Kisan Vikas Patra: केंद्र सरकार ने कई पॉप्युलर स्मॉल सेविंग्स स्कीम के लिए ब्याज दरों को अपडेट कर दिया है। इन बचत स्कीम में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), सीनियर सिटीज़न सेविंग्स स्कीम (SCSS) और किसान विकास पत्र (KVP) शामिल हैं। इन बचत योजनाओं को पोस्ट ऑफिस और चुनिंदा बैंकों द्वारा ऑफर किया जाता है। छोटे निवेशकों के लिए ये योजनाएं सुरक्षित और स्थाई इन्वेस्टमेंट ऑप्शन (Investment Options) हैं।
बता दें कि जून 2024 में हुए पिछले रिव्यू में सरकार ने इन स्कीम के लिए ब्याजदर में कोई बदलाव नहीं किया था। नॉन-मार्केट लिंक्ड टूल और निश्चित रिटर्न को देखते हुए ये स्कीम अभी भी काफी आकर्षक हैं। आज हम आपको बताएंगे इन स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (SSS) पर मिल रहीं ब्याज दरों और फायदे के बारे में…
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है जिससे छोटे निवेशक अपना पैसा सरकारी बचत स्कीम में लगा सकते हैं। इसमें फिक्स्ड रिटर्न के साथ टैक्स बेनिफिट मिलता है।
पीपीएफ पर मिलने वाला ब्याज: PPF interest rate
पीपीएफ में सालाना 7.1 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जाता है।
टैक्स बेनिफिट:पीपीएफ को EEE कैटेगिरी में रखा गया है जिसका मतलब है कि इसमें जमा होने वाली रकम टैक्स फ्री है। इसके अलावा स्कीम में मिलने वाले पैसे पर भी कोई टैक्स नहीं लगता और सबसे खास कि मैच्योरिटी अमाउंट को भी टैक्स फ्री रखा गया है। एक वित्तीय वर्ष में पीपीएफ में इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक छूट ली जा सकती है।
नेशनल सेविंग्स सर्टफिकेट: National Savings Certificate (NSC)
पीपीएफ में 15 साल के लिए पैसा जमा होता है। लेकिन आप चाहें तो मैच्योरिटी के बाद 5-5 साल के लिए स्कीम को आगे बढ़ा सकते हैं।