LOADING...

Back To Top

December 29, 2024

iPhone 15, iPhone 15 Pro की कीमत धड़ाम, सेल में मिल रहे झमाझम ऑफर्स, इससे सस्ता और कहीं नहीं मिलेगा

By
  • 0

iphone 15 and iphone 15 pro flipkart sale price discount in india: ऐप्पल आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो को फ्लिपकार्ट से जबरदस्त डिस्काउंट पर लिया जा सकता है।

iphone 15 and iphone 15 pro flipkart sale price discount in india: फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग सेविंग डेज़ सेल में एक बार फिर ऐप्पल आईफोन को सस्ते में खरीदने का मौका है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने iPhone 15 और iPhone 15 Pro की कीमत में कटौती कर दी है। आईफोन 15 के 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत अब 57,999 रुपये जबकि आईफोन 15 प्रो को 1,03,999 रुपये में लिया जा सकता है। अगर आप भी नया आईफोन लेने की सोच रहे हैं तो आज सही मौका है, जानें फ्लिपकार्ट पर मिल रही इस डील के बारे में…

Apple iPhone 15 अभी भी है एक बेटर ऑप्शन

आपको बता दें कि iPhone 15 और iPhone 15 Pro एक साल से ज्यादा पुराने स्मार्टफोन्स हैं। iPhone 15 Pro में A17 Pro चिपसेट दिया गया है। इस चिपसेट में लेटेस्ट iOS 16 वाले लगभग सारे फीचर्स मिल जाते हैं। आईफोन 15 प्रो में Apple Intelligence फीचर मिलता है। लेकिन iPhone 15 में ऐप्पल इंटेलिजेंस सपोर्ट नहीं है। बता दें कि ऐप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट पर iPhone 15 को 69,900 रुपये में लिस्ट किया गया है।

हालांकि, आईफोन 15 और आईफोन 16 की कीमत में काफी फर्क है। इस लिहाज से देखें तो iPhone 15 एक बेहद शानदार डिवाइस है। खासतौर पर अगर आप हर दिन इस्तेमाल करने के लिए एक मिड-रेंज फोन की तलाश में हैं तो ऐप्पल का यह आईफोन बेहद बढ़िया है। आपको बता दें कि यूएसबी टाइप-सी के साथ आने वाले यह सबसे पहले आईफोन्स में से एक हैं। इस आईफोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है।

Tech Tips: डिलीट हो गई WhatsApp Chat भी आ सकती है वापस, क्या आपको पता है ये ‘सीक्रेट’ तरीका?

बता दें कि ऐप्पल ने आधिकारिक तौर पर iPhone 15 Pro स्मार्टफोन को बंद कर दिया है। लेकिन इस डिवाइस में अभी कुछ साल तक सभी अपडेट और सर्विस सपोर्ट मिलता रहेगा।

Prev Post

‘हम साउथ कोरिया के लोगों के साथ खड़े हैं’, विमान…

Next Post

TTD Online Tickets: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के लिए शुरु हुई…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment