LOADING...

Back To Top

August 22, 2024

iQOO Z9s, iQOO Z9s Pro 5G: 5500mAh बड़ी बैटरी और 50MP कैमरे वाले दो धमाकेदार फोन, जानें कीमत व सारे फीचर्स

By
  • 0

iQOO Z9s Pro 5G launched: आईक्यू ज़ेड9एस प्रो 5जी स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर, 256GB तक स्टोरेज के साथ भारत में उपलब्ध कराया गया है। जानें कीमत व फीचर्स…

iQOO Z9s, iQOO Z9s Pro 5G Launched:आईक्यू ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro कंपनी के नए फोन्स हैं। खासतौर पर युवा प्रोफेशनल्स और छात्रों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए इन हैंडसेट में कर्व्ड डिस्प्ले, 5500mAh बैटरी, 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और IP64 रेटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने iQOO TWS 1e भी लॉन्च किया। आपको बताते हैं नई iQOO Z9s series की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

आईक्यू ज़ेड9एस प्रो 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज का दाम 26,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 28,999 रुपरये है। फोन की बिक्री 23 अगस्त से शुरू होगी। हैंडसेट औरेंज और लक्स मार्बल कलर में आता है।

आईक्यू ज़ेड9एस 5जी की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 21,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 23,999 रुपये है। फोन की बिक्री 29 अगस्त से शुरू होगी। यह ऑनिक्स ग्रीन और टाइटेनियम मैट कलर वेरियंट में मिलेगा।

आईक्यू ज़ेड9एस प्रो 5जी स्मार्टफोन को HDFC Bank और ICICI बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 3000 रुपये छूट मिल जाएगी। जबकि iQOO Z9s 5G को 2000 रुपये डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। दोनों फोन्स ऐमजॉन इंडिया और iQOO के ई-स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

iQOO Z9s Pro 5G, iQOO Z9s 5G Price
ऑनलाइन फ्रॉड से बचना है तो WhatsApp पर तुरंत ऑन कर लें ये सिक्यॉरिटी फीचर्स, बहुत सारे लोगों को नहीं है पता

आईक्यू ज़ेड9एस प्रो 5जी और आईक्यू ज़ेड9एस 5जी में 6.77 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,392 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पिक्सल डेनसिटी 387 पीपीआई है। दोनों फोन डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आते हैं और ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 पर चलते हैं।

आईक्यू ज़ेड9एस प्रो 5जी और आईक्यू ज़ेड9एस 5जी में 6.77 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,392 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पिक्सल डेनसिटी 387 पीपीआई है। दोनों फोन डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आते हैं और ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 पर चलते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए iQOO Z9s Pro 5G, iQOO Z9s 5G में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन डिवाइस में एक्सीलेरोमीटर, ई-कंपास, गायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एम्बियंट लाइट सेंसर दिए गए हैं।

iQOO Z9s Pro 5G में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 चिपसेट दिया गया है जबकि iQOO Z9s 5G समार्टफोन मीडियाटेक 7300 प्रोसेसर के साथ आता है। दोनों फोन्स में 12 जीबी तक रैम दी गई है। इन डिवाइसेज में 256 जीबी तक स्टोरेज मिलती है। इन फोन्स को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है। प्रो मॉडल 80W FlashCharge जबकि स्टैंडर्ड मॉडल 44W चार्जिंग के साथ आता है। इन हैंडसेट में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट रेटिंग मिलती है।

Prev Post

सस्ते Moto G45 5G स्मार्टफोन की भारत में जोरदार एंट्री,…

Next Post

India Post Scam: साइबर फ्रॉड एक मैसेज से चुरा रहे…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment