LOADING...

Back To Top

September 2, 2024

IRCTC Tatkal Ticket Booking: तत्काल बुकिंग कैसे होती है? सीख लीजिए घर बैठे झटपट ट्रेन टिकट बुक करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

By
  • 0

IRCTC Tatkal Ticket Booking At irctc.co.in: तत्काल टिकट कैसे बुक की जाती है। जानें अकाउंट बनाने से लेकर टिकट बुक करने तक की हर जानकारी….

IRCTC Tatkal Ticket Booking Process in Hindi: इंडियन रेलवे हर दिन लाखों लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचाती है। और फेस्टिव व हॉलिडे सीजन में यह मांग और बढ़ जाती है। IRCTC की वेबसाइट से आसानी से अब ऑनलाइन टिकट भी बुक की जा सकती है। लोगों को लंबी लाइनों में लगने की टेंशन नहीं रहती है। लेकिन कई बार ट्रेनों में मांग ज्यादा लेकिन सीटें कम होती है तो ऐसे में काम आती है आईआरसीटीसी की तत्काल बुकिंग सर्विस (tatkal Booking Service)। लेकिन सीटों की लिमिटेड उपलब्धता होने के चलते तत्काल टिकट बुक करना कोई आसान काम नहीं है। अगर आपको ऑनलाइन टिकट बुक करना नहीं आता तो आज हम आपको बताएंगे Tatkal Ticket Booking Guide के बारे में…

-सबसे पहले irctc.co.in पर इंडिविजुअल यूजर (individual user) के तौर पर रजिस्टर करें

-इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए अनिवार्य मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एंटर करें
-इसके बाद irctc.co.in की वेबसाइट पर दिए होमपेज पर नाम और पासवर्ड एंटर करें।

-लॉगइन करने के बाद Plan My Journey पेज पर क्लिक करें
-इसके बाद From/To स्टेशन सिलेक्ट करें और फिर जर्नी डेट एंटर करें
-इसके बाद e-ticket ऑप्शन को सिलेक्ट करें
-अब Submit बटन पर क्लिक करें

Tatkal Ticket Booking Guide
-तत्काल स्कीम में Advance Reservation Period (ARP) के तहत यात्रा की तारीख से एक दिन पहले ही ओरिजिनेटिंग स्टेशन से टिकट बुक की जा -सकती है। यानी अगर आपकी ट्रेन महीने की दूसरी तारीख को ओरिजिनेटिंग स्टेशन (जिस स्टेशन से ट्रेन शुरू होती है) से चलती है तो इस ट्रेन के लिए -तत्काल कोटा बुकिंग पहली तारीख को एसी क्लास के लिए सुबह 10 बजे और नॉन-एसी क्लास के लिए सुबह 11बजे होगी।

-लॉगइन करने और जरूरी डिटेल भरने के बाद पेज पर ट्रेन लिस्ट दिखेगी
-अब Quota ऑप्शन में TATKAL पर क्लिक करें
-इसके बाद अपनी जरूरत के हिसाब से ट्रेन चुनें और सभी क्लास में टिकट की उपलब्धता आपको दिख जाएगी।
-टिकट बुक करने के लिए availability ऑप्शन में दिख रहे Book Now के ऑप्शन पर क्लिक करें।
-अगर आप दूसरी ट्रेन सिलेक्ट करना चाहते हैं तो अन्य ट्रेन की क्लास पर क्लिक करें।

-बता दें कि तत्काल ई-टिकट पर एक पीएनआर पर अधिकतम चार यात्रियों के लिए ही टिकट बुक की जा सकती है।
-इसके बाद टिकट रिजर्वेशन पेज खुलेगा। ट्रेन का नाम, स्टेशन का नाम, जर्नी डेट, क्लास, कोटा, बोर्डिंग पॉइन्ट आदि सिलेक्ट करें।
-अब यात्रियों के नाम, उम्र, लिंग और बर्थ प्रीफरेंस एंटर करें। बता दें कि नाम भरने के लिए अधिकतम 15 अंकों की लिमिट है।
-वरिष्ठ नागरिकों को तत्काल कोटा में छूट नहीं मिलती है।
-चार्ट के बाद क्लास अपग्रेड करने के लिए ‘Consider for Auto Upgradation’ ऑप्शन चुनें।
-इसके बाद वेरिफिकेशन कोड एंटर करें।
-अब मोबाइल नंबर एंटर करें, जिस पर आप बुकिंग डिटेल रिसीव करना चाहते हों।
-इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।

-अब आपके सामने ‘Payment’ पेज खुल जाएगा
-इसके बाद पेमेंट मोड सिलेक्ट करें और फिर पेमेंट ऑप्शन चुनें।
-पेमेंट करें
-सफल पेमेंट के बाद ई-टिकट आपके फोन, ईमेल और आईआरसीटी अकाउंट पर आ जाएगा। यूजर को स्क्रीन पर Print ERS बटन भी दिखेगा।
-ERS बटन पर प्रिंट ऑप्शन के साथ ही टिकट सेव करने का ऑप्शन भी मिलता है।

Prev Post

अंतरिक्ष में इस वजह से फंसी हैं सुनीता विलियम्स, लौटने…

Next Post

TV Adda: ‘सब सहमति से होता है’ कास्टिंग काउच पर…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment