ITR Verification: आयकर रिटर्न भरना ही काफी नहीं ! फटाफट करें ये काम, वरना पड़ेगा पछताना
ITR Verification Alert : आयकर भरने वालों के लिए सिर्फ इनकम टैक्स रिटर्न भरना काफी नहीं है. ITR को वक्त पर वेरिफाई करना भी जरूरी है।
ITR Verification Alert : Check Your Deadline : इनकम टैक्स पेयर्स के लिए सिर्फ वक्त पर इनकम टैक्स रिटर्न भरना ही काफी नहीं है। ITR फाइल करने के बाद उसे वक्त पर वेरिफाई करना भी बेहद जरूरी है। लेकिन देश के बहुत सारे करदाता ऐसे हैं, जिन्होंने अपना इनकम टैक्स रिटर्न भरने के बावजूद उसे अब तक वेरिफाई नहीं किया है। इनकम टैक्स के नियमों के तहत अगर किसी ने आयकर रिटर्न फाइल करने के बाद तय समय सीमा के भीतर उसे वेरिफाई नहीं किया, तो आईटीआर भरने का कोई मतलब ही नहीं रह जाएगा। इसलिए अगर आपने भी अपना ITR अब तक वेरिफाई नहीं किया है, तो जल्द से जल्द ऐसा कर लें।
आयकर रिटर्न (ITR) भरने के बाद उसे वेरिफाई करना अनिवार्य है। अगर आप ITR वेरिफिकेशन नहीं करते, तो आपका ITR अमान्य माना जाएगा। इसका मतलब है कि आपको कोई टैक्स रिफंड नहीं मिलेगा और आपको अपना रिटर्न फिर से फाइल करना पड़ सकता है, जिससे टैक्स रिफंड में देरी हो सकती है। इसलिए यह कन्फर्म करना बहुत जरूरी है कि आपने अपना इनकम टैक्स रिटर्न समय पर वेरिफाई कर लिया है।
आयकर नियमों के अनुसार, ITR को वेरिफाई करने के लिए 30 दिनों का समय दिया जाता है। अगर आपने अपना आयकर रिटर्न 31 जुलाई 2024 को फाइल किया है, तो इसे 30 अगस्त 2024 तक वेरिफाई करना जरूरी है। अगर वेरिफिकेशन 30 दिनों के भीतर नहीं किया गया, तो इसे अमान्य माना जाएगा और इसके लिए आपको फिर से ITR फाइल करना पड़ेगा।
Also read : Income Tax Notice: ITR भरने के बाद मिला सेक्शन 143(1) का नोटिस? आगे क्या करें, कैसे दें इसका जवाब
31 जुलाई 2024 तक 7.28 करोड़ आयकर रिटर्न फाइल किए गए थे। इनमें से 7.09 करोड़ रिटर्न 20 अगस्त 2024 तक वेरिफाई हो चुके हैं। इसका मतलब है कि लगभग 19 लाख ITR अभी तक वेरिफाई नहीं हुए हैं। अगर आपने भी अपना ITR फाइल किया है, लेकिन वेरिफाई नहीं किया है, तो इस काम को जल्द से जल्द पूरा कर लें।
ITR वेरिफिकेशन के लिए 30 दिन की समय सीमा
Also read : Mutual Fund SIP: एक साल में मालामाल करने वाले 7 इक्विटी फंड, SIP निवेश पर दिया करीब 100% तक रिटर्न