Jagjit Singh Dallewal: कौन हैं जगजीत सिंह डल्लेवाल? MSP की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर 36 दिन से कर रहे हैं आमरण अनशन
Jagjit Singh Dallewal health update: जगजीत सिंह डल्लेवाल ने किसान आंदोलन को फिर से जिंदा कर दिया है। डल्लेवाल ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि वह मांग पूरी हुए बिना आमरण अनशन खत्म नहीं करेंगे।
क्या है किसानों की मांग?
साल 2020 में जब मोदी सरकार के द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में बड़ा आंदोलन हुआ था तो उस वक्त भी जगजीत सिंह डल्लेवाल आंदोलन में बहुत सक्रिय रहे थे हालांकि तब उनका नाम इतने बड़े पैमाने पर सामने नहीं आया था। लेकिन इस बार डल्लेवाल किसान आंदोलन की आवाज बनकर उभरे हैं।
किसान आंदोलन से जुड़ी खबरें पढ़ने वालों के मन में यह सवाल जरूर होगा कि आखिर जगजीत सिंह डल्लेवाल कौन हैं जिन्होंने किसान आंदोलन को फिर से जिंदा कर दिया है। डल्लेवाल ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि वह मांग पूरी हुए बिना आमरण अनशन खत्म नहीं करेंगे।