LOADING...

Back To Top

September 3, 2024

Kandahar Hijack: क्या सच में भोला और शंकर थे आतंकियों के नाम? IC 814 वेब सीरीज से कितनी अलग है सच्चाई

By
  • 0

जब इस मामले पर बवाल बढ़ा, उसके बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को समन भेजा और पूछताछ के लिए बुलाया।

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘IC 814: The Kandahar Hijack’ का सोशल मीडिया पर विरोध हो रहा है। इस सीरीज में आतंकियों के नाम को लेकर हंगामा मचा हुआ है। सीरीज में आतंकियों के नाम के बर्गर, डॉक्टर, चीफ, भोला और शंकर हैं। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि जब आतंकवादी पाकिस्तानी मुस्लिम थे तो उनके नाम हिंदू क्यों रखे गए हैं। जब इस मामले पर बवाल बढ़ा, उसके बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को समन भेजा और पूछताछ के लिए बुलाया।

यह घटना 24 दिसंबर 1999 की है। इंडियन एयरलाइंस के विमान ने नेपाल की राजधानी काठमांडू से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी। विमान में 178 यात्री सवार थे। इस विमान में पांच हथियारबंद आतंकवादी घुस गए थे और जैसे ही विमान इंडियन एयरस्पेस में दाखिल हुआ, तुरंत विमान को हाईजैक कर लिया गया। वेब सीरीज में आतंकियों के नामों को लेकर बवाल मचा हुआ है। हालांकि वेब सीरीज में जो आतंकवादियों के नाम दर्शाएं गए हैं, वह उनके कोड नेम हैं। असल में आतंकियों ने एक दूसरे को बुलाने के लिए अपने कोड नेम रखे थे और उसी कोड नेम को वेब सीरीज में भी दर्शाया गया है।

Netflix की वेब सीरीज IC 814: The Kandahar Hijack पर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, लिया जा सकता है सख्त एक्शन

विदेश मंत्रालय ने 6 जनवरी, 2000 को ऑपरेशन खत्म होने के बाद हाइजैकर्स के असली नाम बताए थे। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था कि पांचों आतंकवादियों ने यात्रियों के सामने एक दूसरे को बुलाने के लिए और भारत सरकार से बातचीत के लिए कोड नाम रखे थे।

Prev Post

आरोपी को मौत की सजा… बंगाल विधानसभा से पारित हुआ…

Next Post

लग्जरी कार ऑडी के इटली प्रमुख फैब्रिजियो लोंगो की मौत,…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment