LOADING...

Back To Top

August 22, 2024

KBC 16: जब जोश में आकर अमिताभ बच्चन ने ली Bsc, हो गए फेल, बोले- ‘पहले लेक्चर में ही हो गया था गलती का एहसास’

By
  • 0

Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन इन दिनों रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 16 को लेकर को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में अब एक्टर ने अपने पुराने दिनों को याद किया है। उन्होंने बताया कि वो बीएससी पढ़े हैं और इसमें पहली बार फेल हो गए थे।

सदी के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 16 की शुरुआत हो चुकी है। एक्टर इस शो को होस्ट कर रहे हैं। शो में बिग बी अक्सर कंटेस्टेंट्स की बातें सुनकर खुद की लाइफ से जुड़े किस्से भी शेयर करते रहते हैं। इसी बीच अब उन्होंने हाल ही के एपिसोड में अपनी पढ़ाई-लिखाई से जुड़ा किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया वो बीएससी से पढ़े हैं लेकिन, पहली बार में फेल हो गए थे। एक्टर ने ये भी बताया कि कैसे अगले साल मेहनत की। चलिए बताते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा।

अमिताभ बच्चन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रैजुएशन किया है। ऐसे में अब ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में इसका खुलासा किया है कि उन्हें बीएससी में केवल 42 प्रतिशत ही अंक मिले थे। साइंस लेने के बाद हुई परेशानी को लेकर बिग बी ने बताया कि उन्होंने बीएससी की हुई है। उन्हें तब ये भी नहीं पता था कि साइंस होता क्या है। उनके साइंस में अच्छे नंबर आए थे अप्लाई कर दिए थे।

इसके साथ ही एक्टर ने बताया कि जब उनका बीएससी का पहला लेक्चर हुआ तो वो उसी समय समझ गए थे कि ये बहुत बड़ी गलती हो चुकी है। बिग बी बताते हैं कि साइंस के स्कोप को सीखने में उन्हें 10 साल लगे थे तो वहां 45 मिनट में खत्म कर दिया गया। ऐसे में पहली बार तो बीएससी में अमिताभ बच्चन फेल हो गए थे। लेकिन बाद में मेहनत की तो बड़ी मुश्किल से जैसे-तैसे 42 प्रतिशत अंत मिले और पास हो गए। अमिताभ ने साल 1962 में ग्रैजुएशन किया था।

Prev Post

Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes Stickers, Images: रक्षाबंधन पर भाई-बहनों को…

Next Post

जूही चावला, सोनम कपूर से शिल्पा शेट्टी तक, बड़े बिजनेसमैन…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment