Know Your City: मुगल काल में शुरू हुआ था कालीन बनाने का काम, यूपी के सबसे छोटे जिले ‘भदोही’ का माता सीता से है खास कनेक्शन
Know Your City: पूर्वांचल में विकास को नई ऊंचाई देने वाले भदोही के कालीन का बड़ा योगदान है। यहां का कालीन दुनिया में खूब मशहूर हैं।
1994 में यूपी का 65वां जिला बना था भदोही
गोरखपुर: धर्म-इतिहास की नगरी, जहां अंग्रेजों को धूल चटाई गई, जानें कैसे बनी क्राइम का सबसे बड़ा सेंटर
गंगा किनारे स्थित इस शहर की धार्मिक मान्यता भी खूब है। भदोही के सीतामढ़ी में ही माता सीता ने भू समाधि ली थी। जो हिन्दुओं के लिए आस्था का केंद्र है। त्रेतायुग के दौरान भगवान राम ने जब माता सीता को जंगल के छोड़ दिया था। उस दौरान माता सीता इसी के आसपास के जंगलों में रहकर समय व्यतीत करती थीं। हालांकि ऐसा माना जाता है कि यहीं पर माता सीता जमीन की समा गई थी। इस स्थान को राम पथ गमन के तहत भी विकसित किया जा रहा है।