Kolkata Doctor Rape Murder Case: SC में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में आज सुनवाई, YouTube पर देखें लाइव स्ट्रीमिंग
Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता की डॉक्टर के रेप व मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को होने वाली सुनवाई को Youtube पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
Kolkata Doctor Rape Murder Case: सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (DY ChandraChud) की अध्यक्षता वाली बेंच आज (मंगलवार) सुनवाई करेगी। उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में होने वाली बेंच आज यानी 20 अगस्त (मंगलवार) को स्वतंः संज्ञान से इस मामले में सुनवाई करेगी। सुनवाई को यूट्यूब (Youtube) पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के रजिस्ट्रार, टेक्नोलॉजी एच.एस. जग्गी ने यह जानकारी सोमवार को दी कि कोलकाता के आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक ट्रेनी डॉक्टर के कथित रेप और मर्डर की सुनवाई को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम 20 अगस्त 2024 को किया जाएगा। यह सुनवाई चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की कोर्ट यानी कोर्ट नंबर 1 में होगी।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई को लाइव देख सकते हैं।
आपको बता दें कि कोलकाता के आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ट्रेनी डॉक्टर के साथ बर्बर रेप और मर्डर के बाद से ही देशभर में डॉक्टरों के प्रदर्शन हो रहे हैं और अपराधियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की जा रही है। प्रदर्शनकारी डॉक्टर सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहे हैं। कई हॉस्पिटल में ओपीडी सेवाएं बंद पड़ी हैं।
बता दें कि इस मामले में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को एक याचिका लिखी गई थी, जिसमें CJI से पूरे मामले पर स्वतः संज्ञान लेने की मांग की गई थी। इस पत्र में कहा गया था कि यह मामला केवल एक निर्दोष जिंदगी को खत्म करने का नहीं है। यह हमारे राष्ट्र की आत्मा पर हमला है और न्याय व मानवता के आदर्शों का घोर अपमान है जिसे हमारा महान संविधान कायम रखता है।