LOADING...

Back To Top

August 20, 2024

Kolkata Rape Murder Case: सौरव गांगुली ने X प्रोफाइल PIC को किया ब्लैक; लोग बोले- आपकी भी बेटी है दादा, खुलकर विरोध करिये

By
  • 0

Kolkata Rape Murder Case: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने माइक्रो ब्लागिंग साइट X पर अपनी प्रोफाइल फोटो को हटाकर ब्लैक कर दिया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- #NewProfilePic.

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर नेशनल टास्क फोर्स बनाने का ऐलान किया है। दूसरी ओर इस जघन्य अपराध के विरोध में डॉक्टर देश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध-प्रदर्शन से पश्चिम बंगाल की स्वास्थ्य सेवाएं ठप हैं। इस बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी बड़ा कदम उठाया है।

सौरव गांगुली ने सोशल माइक्रो ब्लागिंग साइट X पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर (Picture) को ब्लैक कर दिया। सौरव गांगुली ने इसे लेकर एक पोस्ट भी की, जिसके कैप्शन में लिखा, #NewProfilePic. हालांकि, उन्होंने यह कहीं नहीं लिखा है कि ऐसा उन्होंने कोलकाता रेप और मर्डर के विरोध में ऐसा कदम उठाया है, लेकिन यूजर्स अंदाजा यही लगा रहे हैं।

सौरव गांगुली ने कोलकाता रेप और हत्या मामले में कुछ दिन पहले एक बयान दिया था, जिसके बाद उनकी काफी किरकिरी हो गई थी। यहां तक कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को सफाई देनी पड़ी थी। सौरव गांगुली ने अब जो किया है उस पर भी लोग उन्हें ताना दे रहे हैं।

X यूजर्स का कहना है कि सिर्फ प्रोफाइल पिक्चर काली करने से काम नहीं चलेगा। आपको ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ खुलकर सामने आना होगा। कुछ लोगों ने तो यह भी लिखा कि आप भी एक बेटी के पिता हैं, तो आपसे बेहतर और कौन महसूस कर सकता है…।

@theskindoctor13 ने लिखा, ‘दादा, क्रिप्टिक पोस्ट से कुछ नहीं होगा। खुलकर बात करिये। ‘अचानक हुई घटना’ वाली टिप्पणी के लिए माफी मांगिए, पीड़ित परिवार के पक्ष में खुलकर खड़े होइए और सीएम से जवाबदेही मांगिए। क्या आप ऐसा कर सकते हैं?’

@NutBoult ने लिखा, ‘कोलकाता में हुए जघन्य अपराध के सामने हमारे कुछ नायकों की चुप्पी बहरा कर देने वाली है। जब न्याय हमारी आवाज की मांग करता है तो X पर एक ब्लैक प्रोफाइल तस्वीर पर्याप्त नहीं होती। यह घटना, जिसमें एक युवा डॉक्टर पर क्रूरतापूर्वक हमला किया गया, न केवल हमारी सहानुभूति बल्कि हमारे सक्रिय आक्रोश और न्याय की मांग करती है।’

@Abs261 ने लिखा, ‘मैं आपकी बहुत बड़ी प्रशंसक थी… लेकिन आपकी हालिया टिप्पणी वास्तव में आपसे अपेक्षित नहीं थी.. आपकी भी एक बेटी है… इसलिए आपसे बेहतर और कौन महसूस कर सकता है… लेकिन दुर्भाग्य से, आपने मुझे गलत साबित कर दिया!!’

@sureshsinghj ने लिखा, ‘कोलकाता गैंगरेप कांड पश्चिम बंगाल ही नही पूरे देश के लिए शर्मनाक है। उस पर ममता … का रवैया तो बेहद निराश करने वाला है। दादा आप इस मामले में खुलकर सामने आएं, विरोध का समर्थन किया धन्यवाद।’

Prev Post

युवराज, कीरोन पोलार्ड, रोहित शर्मा और रिंकू सिंह रह गए…

Next Post

युवराज सिंह पर बनेगी बायोपिक, एनिमल और कबीर सिंह बनाने…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment